Thursday, May 2, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

करोड़ों को ' Raymond- the complete man' बना चुके विजयपत सिंघानिया आज पाई-पाई को मोहताज, सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती

अंग्वाल न्यूज डेस्क
करोड़ों को

मुंबई। क्या आपने 'द कंप्लीट मैन' का स्लोगन सुना है...अगर दिमाग पर जोर डालेंगे तो याद आ जाएगा, एक विज्ञापन, जिसमें कहा जाता था 'रेमंड- द कंप्लीट मैन'। भारत के कपड़ा बाजार में एक समय छा जाने वाला रेमंड ब्रांड, जिसके मालिक विजयपत सिंघानिया ने लोगों को कंप्लीट मैन का तमगा दिया, लेकिन दुनिया भर के करोड़ों लोगों को यह तमगा देने वाले विजयपत आज खुद पाई पाई को मौहजात हैं। उनकी इस हालात के पीछे उनके कारोबार के बुरे दिन नहीं बल्कि उनके बेटे गौतम सिंघानिया द्वारा उन्हें कंगाली के हाल पर लाकर छोड़ना है। इस सब के बीच गुरुवार शाम विजयपत को सीने में भारी दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें एक अस्तपाल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनके लिए अगले 48 घंटे अहम बताए गए हैं। 

ये भी पढ़ें- फिर एक भविष्यवाणी, 21 अगस्त को पूर्ण सूर्यग्रहण के बाद 7 सालों में दुनिया की 75 फीसदी आबादी हो जाएगी खत्म

 

असल में अपने बेटे को अपनी सारी संपत्ति सौंपने के बाद अपनी उम्र के आखिरी पड़ाव को पूरी मौज मस्ती से जीने की हसरत लिए विजयपत सिंघानिया ने बिजनेस की सारी जिम्मेदारी भी बेटे गौतम सिंघानिया को सौंप दी। लेकिन ऐसे होने के बाद बेटे ने पिता को पाई पाई के लिए मोहताज बना डाला। उसने पिता की गाड़ी और ड्राइवर तक छीन लिया। करीब 1000 करोड़ रुपये के रेमंड ग्रुप के मालिक विजयपत इन दिनों मुंबई के ग्रैंड पराडी सोसायटी में किराये के मकान में रह रहे हैं।

ये भी पढ़ें- चुनाव आयुक्त का हल्ला बोल, कहा- हर हाल में जीत के लिए राजनीतिक दल लिखते हैं अपनी अलग स्क्रिप्ट

पिछले साल मार्च में उन्होंने लंदन में कोरोनरी बाईपास सर्जरी करायी थी लेकिन गुरुवार को उनके सीने में एक बार फिर जोरों का दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि इस समय तो उनके पास डॉक्टर की फीस देने तक के पैसे नहीं है। डाक्टरों का कहना है कि उनका बीपी काफी बढ़ा हुआ है। उनकी स्थिति सामान्य नहीं है। ऐसे में आने वाले 48 घंटे उनके लिए काफी अहम होंगे। 


ये भी पढ़ें- फाइव स्टार होटल के सिक्योरिटी मैनेजर ने महिला स्टाफ की साड़ी उतारने का किया प्रयास, पुलिस से शिकायत करने पर युवती की नौकरी गई

बता दें कि बेटे की करतूतों से नाराज विजयपत सिंघानिया ने पिछले दिनों बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मालाबार हिल्स में अपने ड्यूपलेक्स घर में रहने का अधिकार मांगा है। उन्होंने कोर्ट में गुहार लगाई की उन्होंने अपनी सारी कमाई अपने बेटे के नाम कर दी और आज उस बेटे ने ही उन्हें पाई-पाई के लिए मोहताज कर दिया है।

ये भी पढ़ें- 

चुनाव आयुक्त का हल्ला बोल, कहा- हर हाल में जीत के लिए राजनीतिक दल लिखते हैं अपनी अलग स्क्रिप्ट

Todays Beets: