Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

RBI की सालाना रिपोर्ट के बाद नोटबंदी मोदी सरकार के लिए बनी काला अध्याय, 99.30 % पुराने नोट बैंक में वापस आए  

अंग्वाल न्यूज डेस्क
RBI की सालाना रिपोर्ट के बाद नोटबंदी मोदी सरकार के लिए बनी काला अध्याय, 99.30 % पुराने नोट बैंक में वापस आए  

नई दिल्ली । क्या केंद्र की मोदी सरकार के लिए उनका नोटबंदी का फैसला एक काला अध्याय बन जाएगा। जी हैं...आरबीआई ने बुधवार को जारी की अपनी सालाना रिपोर्ट में साफ किया है कि नोटबंदी के दौरान बंद हुए लगभग सभी पुराने नोट वापस आ चुके हैं। आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कुल 99.30 फीसदी 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट वापस आ चुके हैं। हालांकि नोटबंदी नकद में मौजूद काली कमाई को पकड़ने के उद्देश्य से की गई थी, जो काफी समय तक लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी रही। RBI ने अपनी रिपोर्ट में बैंकों में जमा हुए सभी नोटों का लेखाजोखा दिया है। 

पूरी हुई स्पेसिफाइड बैंक नोट्स प्रोसेसिंग

RBI ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा है कि सभी केंद्रों द्वारा स्पेसिफाइड बैंक नोट्स (SBNs) की प्रोसेसिंग का काम पूरा हो चुका है। सर्कुलेशन से कुल 15,310.73 अरब रुपये की वैल्यू वाले पुराने नोट वापस आए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया कि 8 नवंबर, 2016 को 15,417.93 अरब रुपये की वैल्यू के 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट सर्कुलेशन में थे।  इसके बाद इनमें से जितने नोट वापस आए हैं, उनकी कुल वैल्यू 15,310.73 अरब रुपये है।

लंबे समय से दरकिनार किए गए शिवपाल यादव ने बनाया नया मोर्चा, समाजवादी पार्टी में खलबली 

जीएसटी को बताया सफल

इसी क्रम में आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में जीएसटी को सफल प्रयोग बताया है। उसने कहा है कि जीएसटी अप्रत्यक्ष कर में पारदर्श‍ित बरतने में नींव का पत्थर साबित हुआ है। 

दिल्ली सरकार का वाहनों के दुरुपयोग को रोकने का नया तरीका, ‘एक अधिकारी-एक वाहन’ का आदेश जारी


8 नवंबर 2016 को हुई थी नोटबंदी

बता दें मोदी सरकार ने 8 नवंबर, 2016 को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद करने का ऐलान किया था। 8 नवंबर की रात से ये पुराने नोट बंद हो गए थे। लेकिन लोगों को एक निर्धारित समयसीमा तक अपने पास मौजूद निर्धारित नोट बैंक में जमा कराने की छूट दी गई थी। लोगों से कहा गया था कि अगर उनके पास काली कमाई है तो वह इसका खुलासा करके उसपर टैक्स दें । इस दौरान देश में काफी उथल-पुथल भी मची थी, लेकिन अब आरबीआई की रिपोर्ट ने जो खुलासा किया है, वो मोदी सरकार के लिए झटका देने वाला है। 

चुनावी मौसम से पहले सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ता में 2 फीसदी की बढ़ोतरी

तब से हो रही थी नोटों की गिनती

देश में नोटबंदी का ऐलान करने के बाद से ही लोगों ने जहां एक ओर अपने नोट बैंक में जमा कराने के लिए लाइनों में लगना शुरू कर दिया था , वहीं पिछले दरवाजे से भी काली कमाई को सफेद किए जाने का खुलासा हुआ था। बहरहाल, उस दौरान से अब तक जमा नोटों को गिनने का काम जारी था, जिसका खुलासा अब आरबीआई ने कर दिया है। हालांकि आरबीआई ने अपनी सालाना रिपोर्ट में जो आंकड़े पेश किए हैं, वो मोदी सरकार के लिए काफी झटका देने वाले साबित हुए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मोदी सरकार ने काले धन की धरपकड़ के लिए नोटबंदी को देश में लागू किया था, लेकन अब आरबीआई की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक कुल 99.30 फीसदी 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट वापस आ चुके हैं। इससे साबित होता है कि कालेधन को पकड़ने के लिए देश पर जो नोटबंदी लागू की गई थी वह पूरी तरह फेल साबित हो गई है। 

अंत की ओर बढ़ रही पृथ्वी! चंद्रग्रहण के बाद विशानकारी घटनाओं की भविष्यवाणियां हुई सच, अभी टली नहीं दुनिया पर आफत

Todays Beets: