Tuesday, May 7, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भारत और चीन के बीच 1962 के बाद सबसे बड़ा गतिरोध, डोका ला में बढ़ाई गई भारतीय सेना की ताकत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भारत और चीन के बीच 1962 के बाद सबसे बड़ा गतिरोध, डोका ला में बढ़ाई गई भारतीय सेना की ताकत

नई दिल्ली।

सिक्किम से सटे चीन की सीमा पर तनाव के बीच भारत ने डोका ला इलाके में अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है। 1962 के बाद यह पहली बार है, जब सीमा पर भारत ने इतनी बड़ी संख्या में सैनिकों की तैनाती की है। इस क्षेत्र में करीब एक महीने से भारत और चीन की सेनाओं के बीच गतिरोध बना हुआ है। सूत्रों ने बताया कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए)द्वारा भारतीय सेना के दो बंकर नष्ट करने के बाद भारत ने क्षेत्र में और जवान भेज दिए हैं।

ये भी पढ़ें— चीन की चेतावनी पर रक्षा मंत्री अरुण जेटली का करारा जवाब, कहा 1962 और अब के हालातों में बहुत फर्क

बता दें कि इस गतिरोध के कारण चीन ने कैलाश मानसरोवर के लिए 47 तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को तिब्बत में प्रवेश करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। सूत्रों के मुताबिक चीन ने भारत यह भी सूचित किया कि 50 यात्रियों के अन्य जत्थे का वीसा भी रद्द कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें— जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों-सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, लश्कर के आतंकी बशीर लश्करी को घेरा

यह है मामला 

सूत्रों ने बताया कि 1 जून को पीएलए ने भारतीय सेना से डोका ला में बने अपने दो बंकर हटाने को कहा था। यह इलाका भारत, भूटान और तिब्बत से लगी चुंबी घाटी के पास है। इस इलाके मेें भारतीय सेना कई साल से गश्त करती रही है। सेना ने 2012 में यहां अपने बंकर बनाए थे। चीन की चेतावनी के बाद जब भारतीय सेना ने अपने बंकर नहीं हटाए, तो चीन ने 6 जून को यह दोनों बंकर उड़ा दिए। इसके बाद भारतीय सेना ने 8 जून को डोका ला इलाके में अपने और सैनिक भेज दिए।

ये भी पढ़ें— भारत—अमेरिका की दोस्ती लाई रंग, अमेरिका ने ड्रोन बेचने के लिए जारी किया लाइसेंस

सूत्रों के अनुसार, चीनी सेना का अतिक्रमण रोकने के दौरान दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई झड़पों में दोनों और के सैनिकों को चोटे भी आईं। उन्होंने बताया कि जब इस इलाके में पीएलए की 141 डिविजन से और ज्यादा जवान मौके पर पहुंच गए, तो भारतीय सेना ने भी अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए और ज्यादा जवानों को मौके पर बुला लिया।बता दें कि इससे पहले दोनों देशों के बीच 2013 में 21 दिन तक गतिरोध चला था। यह गतिरोध जम्मू—कश्मीर के लद्दाख में दौलत बेग ओल्डी क्षेत्र में चीनी सैनिकों के भारतीय सीमा में 30 किलोमीटर अंदर डेपसांग प्लेन्स तक प्रवेश करने के कारण हुआ था। उस समय चीन ने इस अपने शिनझयांग प्रांत का हिस्सा बताया था।


ये भी पढ़ें— एक टीवी एंकर के अपमानजनक सवाल ने रखी थी पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक की नींव : मनोहर पर्रिकर

सिक्किम में है निर्धारित सीमा

सिक्किम एकलौता ऐसा राज्य है, जहां चीन के साथ सीमा निर्धारित है। सिक्किम की चीन से सटी सीमा का निर्धारण 1898 में चीन के साथ हुए एक समझौते पर आधारित है।

 

 

 

 

 

 

Todays Beets: