Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जाकिर मूसा का गैंग राजस्थान में चुनावी रैलियों को बना सकता है निशाना , खुफिया एजेंसियों ने किया अलर्ट

अंग्वाल संवाददाता
जाकिर मूसा का गैंग राजस्थान में चुनावी रैलियों को बना सकता है निशाना , खुफिया एजेंसियों ने किया अलर्ट

नई दिल्ली । पंजाब में घुसपैठ करने वाले जैश ए मोहम्मद के 7 आतंकियों को लेकर पंजाब -हरियाणा- जम्मू कश्मीर के साथ अब राजस्थान के लिए अलर्ट जारी हुआ है। खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई है कि जैश आतंकी जाकिर मूसा अपने साथी आतंकियों के साथ फिरोजपुर के रास्त राजस्थान का रुख कर सकता है। पंजाब के अमृतसर में मूसा को देखे जाने के बाद खुफिया एजेंसियों के साथ स्थानीय पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं, जिसके चलते अब आशंका जताई जा रही है वह चुनावी राज्य राजस्थान में जाकर वह चुनावी रैलियों को अपना निशाना बना सकता है। ये आतंकी चुनावी सरगर्मियों के बीच चुनावी में व्यवधान पैदा करने के साथ ही वहां भी कोई आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। 

पंजाब-जम्मू बॉर्डर पर हाई अलर्ट

बता दें कि इन दिनों पंजाब समेत जम्मू कश्मीर के बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। पिछले दिनों खुफिया एजेंसियों ने पंजाब में जैश ए मोहम्मद के 7 आतंकियों के धुसपैठ करने की बात कही थी, जिसके बाद पूरे पंजाब में अलर्ट जारी किया गया है। इतना ही नहीं जम्मू कश्मीर के बॉर्डर पर भी सतर्कता को और बढ़ा दिया गया है। खुफिया जानकारी मिलने के बाद पंजाब के अमृतसर में जाकिर मूसा को देखने जाने की बातें भी सामने आई हैं। 

चिदंबरम ने स्वीकार किया मोदी का चैलेंज , करार प्रहार करते हुए गिना दिए 15 नाम

अब राजस्थान को निशाना बनाने का अलर्ट


पंजाब में घुसपैठ के बाद अब खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है कि आतंकियों के पंजाब में होने की सूचना जारी होने के बाद अब ये आतंकी फिरोजपुर के रास्ते राजस्थान में घुसपैठ कर सकते हैं। राजस्थान में विधानसभा चुनावों की तैयारियां चरम पर हैं, जिसका फायदा उठाते हुए ये आतंकी वहां चुनावी रैलियों या अन्य समारोह को अपना निशाना बना सकते हैं। ऐसे में राजस्थान सरकार के साथ पुलिस प्रशासन को भी अलर्ट रहने के लिए कहा है।

पीएम मोदी की कांग्रेस को चुनौती, कहा- अब मुकाबला हो जाए कांग्रेस की 4 पीढ़ियों ने देश को क्या दिया और इस चायवाले ने क्या

अफसरों को अपनी पोस्ट न छोड़ने की सलाह

इस दौरान खुफिया एजेंसियों ने सुऱक्षा बलों के उच्च पदाधिकारियों को अपनी पोस्ट छोड़कर बाहर न जाने की सलाह दी है। कहा गया है कि सभी अधिकारी अपनी पोस्ट पर किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी पूरी रखें। ये आतंकी पहले पंजाब के रास्ते दिल्ली जाने की साजिश रच रहे थे लेकिन अब पंजाब हरियाणा और दिल्ली में हाई अलर्ट होने के बाद ये आतंकी राजस्थान में किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। 

Todays Beets: