Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

संसद LIVE- तीन तलाक पर राज्यसभा में शाम 4.30 बजे बहस, सरकार बैकफुट पर, इस सत्र में बिल पास करवाने के लिए बजे हैं महज कुछ निर्णायक घंटे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
संसद LIVE- तीन तलाक पर राज्यसभा में शाम 4.30 बजे बहस, सरकार बैकफुट पर, इस सत्र में बिल पास करवाने के लिए बजे हैं महज कुछ निर्णायक घंटे

नई दिल्ली । लोकसभा से पास होने के बाद देश का बहुचर्चित तीन तलाक बिल अब राज्यसभा में आ गया है। भले ही मोदी सरकार ने लोकसभा में इस बिल को आसानी से पास करवा लिया हो, लेकिन शीर्ष सदन में इसे पास करवाने के लिए सरकार को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ेगा। बुधवार को राज्यसभा में सरकार ने बिल पेश तो किया लेकिन यहां कांग्रेस समेत विपक्ष ने आंकड़े की ताकत दिखाई दी। इस सब के चलते सरकार बैकफुट पर आ गई है। बहरहाल, गुरुवार को शाम 4.30 बजे एक बार फिर इस बिल को पास करवाने के लिए सरकार पूरा जोर लगाएगी। हालांकि सरकार को इस सत्र में ही पास करवाने के लिए यह अंतिम मौका ही समझा जाए, क्योंकि शुक्रवार को शीत कालीन सत्र खत्म हो जाएगा। 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के स्कूल-कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में आतंकी संगठनों का साया, जेहाद की ओर आकर्षित करने को प्रतियोगिताएं आयोजित

सरकार कमजोर, विपक्ष-सलेक्ट कमेटी की मांग पर अड़ा

बता दें कि राज्यसभा में सरकार के पास पर्याप्त संख्या बल नहीं हैं। ऐसे में कांग्रेस और विपक्ष के अन्य दल इस बिल को सलेक्ट कमेटी के पास भेजने की जिद पर अड़े हैं। विपक्ष अपने इस रुख पर कायम है कि जो बिल सरकार पास कराना चाहती है उसमें तमाम खामियां हैं और उसको सलेक्ट कमेटी के पास भेजी जाने की सख्त जरूरत है।  ऐसे में सरकार के बाद इस बिल को पास कराना बड़ी चुनौती होगा, क्योंकि 5 जनवरी को कल शीतकालीन सत्र खत्म हो रहा है और इस दौरान सरकार को जरूरी जीएसटी संशोधन बिल भी पास कराना है, जो लोकसभा में पास हो चुका है। 

ये भी पढ़ें- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पेश की दरियादिली की मिसाल, केन्या में फंसी 10 लड़कियों का कराया रेस्क्यू

अरुण जेटली का कांग्रेस पर निशाना


इस सब के बीच वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस सीधे-सीधे तो इस बिल का विरोध नहीं कर रही है, लेकिन अप्रत्यक्ष तरीके से ट्रिपल तलाक बिल का विरोध कर रही है। कांग्रेस इस बिल को इस सत्र में पास होने से टालना चाहती है, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। कांग्रेस इस बिल को लेकर अपना दोहरा चरित्र जाहिर कर रही है, लंबे समय से मुस्लिम महिलाओं की जो मांग वह हर हाल में पूरी होकर रहेगी।

ये भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश में एक किलोमीटर अंदर घुसी चीनी सेना, भारतीय जवानों के हड़काने पर सामान छोड़कर भागे

विपक्ष ने पेश किए दो संशोधन बिल

बता दें कि राज्यसभा में बिल पेश होने के बाद विपक्ष की ओर से दो संशोधन पेश किए गए। इस मामले में पर अरुण जेटली ने यह कहते हुए इन संशोधनों का विरोध किया कि कांग्रेस परंपरा का पालन नहीं कर रही है और संशोधन के लिए 24 घंटे पहले सूचना देनी होती है लेकिन तीखी बहस के बाद उपसभापति पी जे कुरियन ने इस संशोधनों को वैध माना। इसके बाद विपक्षी सदस्य इन संशोधनों पर वोटिंग की मांग करने लगे लेकिन सत्ता पक्ष की ओर से कुछ सदस्य हंगामा करने लगे. इसपर चेयर ने सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी। 

ये भी पढ़ें- सीजफायर का उल्लंघन करने पर बीएसएफ ने पाक को दिया मुंहतोड़ जवाब, 15 पाक रेंजर्स को किया ढेर

Todays Beets: