Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भारत के विरोध के बाद ब्रिटेन में बुरहान वानी की बरसी पर होने वाली रैली रद्द, सिटी काउंसिल ने वापस ली आयोजकों को दी गई इजाजत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भारत के विरोध के बाद ब्रिटेन में बुरहान वानी की बरसी पर होने वाली रैली रद्द, सिटी काउंसिल ने वापस ली आयोजकों को दी गई इजाजत

लंदन।

ब्रिटेन में हिजबुल मुजाहिदीन के  कमांडर बुरहान वानी की बरसी पर होने वाली रैली रद्द कर दी गई है। भारत के  विरोध के बाद बर्मिंघम सिटी काउंसिल ने आयोजकों को दी गई रैली की इजाजत बुधवार को वापस ले ली। दरअसल, बर्मिंघम स्थित काउंसिल हाउस के बाहर 8 जुलाई को बुरहान वानी की बरसी पर कश्मीर रैली का आयोजन होना था और आयोजकों को इसकी इजाजत भी दे दी गई थी।

ये भी पढ़ें— प्रधानमंत्री मोदी का इजरायल दौरा, संबंधों को मजबूती देते हुए दोनों देशों के बीच हुए सात समझौते

भारत ने सोमवार को इस बारे में अपना विरोध जताया था। भारत ने ब्रिटेन से कहा था कि वो इस रैली को रोके। बता दें कि कार्यक्रम के पोस्‍टर्स और घोषणाओं में बुरहान वानी की तस्‍वीर का इस्‍तेमाल किया गया था। बुरहान वानी को आतंकवादी करार देते हुए भारतीय सुरक्षा बलों ने 8 जुलाई, 2016 को एक मुठभेड़ में मार गिराया था।

ये भी पढ़ें— यात्रियों से कहा फ्लाइट में सीट खाली नहीं पर पीआईए के पूर्व एमडी तीन सीटों पर सोते दिखे, महिला पत्रकार ने फोटो शेयर कर किया खुलासा


बर्मिंघम काउंसिल के प्रवक्‍ता ने बताया कि हमने कश्‍मीर में मान‍वाधिकार उल्‍लंघन को लेकर शांतिपूर्ण रैली की बुकिंग की थी। हालांकि जब हमें इस बारे में पता चला, तो हमने यह इजाजत वापस ले ली।

ये भी पढ़ें—देश में आधे से ज्यादा लोगों को जीएसटी के बारे में नहीं है जानकारी, सर्वे में हुआ खुलासा

कश्मीर में स्कूल बंद

बुरहान वानी की मुठभेड़ में मौत के एक साल पूरे होने पर कश्मीर में सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है और स्कूल भी आज से बंद कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि पिछले साल बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में भारी हिंसा फैल गई थी। सुरक्षा बलों को आशंका है कि उसकी वरसी पर घाटी में फिर से हिंसा फैल सकती है, जिसे लेकर सुरक्षा बल सतर्क हैं और पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है।

 

Todays Beets: