Tuesday, May 7, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आशंका : ब्रिटेन में और जगह हो सकते हैं आतंकी हमले, कई जगहों पर ब्रिटिश आर्मी तैनात

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आशंका : ब्रिटेन में और जगह हो सकते हैं आतंकी हमले, कई जगहों पर ब्रिटिश आर्मी तैनात

लंदन।

ब्रिटेन में कई जगहों पर आतंकी हमले होने की आशंका है। सोमवार रात भारतीय समयानुसार मंगलवार तड़के तीन बजे मैनचेस्टर में हुए फिदायीन हमले के बाद यह आशंका जताई गई है। इसे देखते हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने गंभीर चेतावनी जारी की है। उन्होंने सेना को सुरक्षा इंतजाम कड़े करने के निर्देश दिए हैं। खतरे की आशंका को देखते हुए ब्रिटेन की प्रमुख जगहों पर ब्रिटिश सेना तैनात की गई है।

ये भी पढ़ें- हमला : ब्रिटेन के मैनचेस्टर में कंसर्ट के दौरान विस्फोट, 19 की मौत 50 से ज्यादा घायल

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने मंगलवार रात को देश को संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षा बलों ने मैनचेस्टर हमले के एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है। सलमान अब्दी नाम के इस शख्स का हमले में हाथ हो सकता है। अब्दी ब्रिटेन का ही रहने वाला है। सुरक्षा बलों का इस मामले में कहना है कि अब्दी के साथ और भी लोग हो सकते हैं और वह फिर से ब्रिटेन को निशाना बना सकते हैं। थेरेसा मे ने कहा कि इन हालातों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- नेशनल शूटर तारा शाहदेव मामले में चार्जशीट दाखिल. सास कहती थी- धर्म नहीं बदला तो बिस्तर यही रहेगा, आदमी बदलता रहेगा


अतिरिक्त संसाधनों और सहयोग की जरूरत

अपने संबोधन में थेरेसा मे ने कहा कि संभावित खतरे से निपटनेके लिए पुलिस को अतिरिक्त संसाधनों और सहयोग की जरूरत है। इसलिए पुलिस के सहयोग के लिए सेना की तैनाती का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन टेम्परर के तहत देश की अहम जगहों पर सेना की तैनाती कर दी गई है। इसके साथ ही सेना पुलिस को सुरक्षा संबंधित निर्देश भी देगी।

ये भी पढ़ें- भारतीय सेना ने लिया सैनिकों के सिर काटने की घटना का बदला, सिर काटने की वारदात करने वाले आतंकी को मार गिराया

पांच हजार जवान तैनात

पूरे ब्रिटेन में प्रमुख जगहों पर सेना के 5 हजार जवान तैनात किए गए हैं। यह ब्रिटेन में पिछले 10 साल में पहली बार है, जब आतंकी खतरे का डर उच्च स्तर पर जताया गया है। मैनचेस्टर में हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है और देश में और भी हमले करने की चेतावनी दी है, जिसके देखकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि इससे पहले 2007 में ब्रिटेन में बड़ा हमला हुआ था। उस समय सिलसिलेवार बम धमाकों में 50 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

 

Todays Beets: