Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मैंने न कभी अपनी पोजिशन का दुरुपयोग किया, न मैं किसी के पैसे लेकर भागा हूं -रॉबर्ट वाड्रा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मैंने न कभी अपनी पोजिशन का दुरुपयोग किया, न मैं किसी के पैसे लेकर भागा हूं -रॉबर्ट वाड्रा

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ड वाड्रा ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने कभी भी शराब कारोबारी विजय माल्या की तरह अपनी पॉजीशन का नाजायज फायदा नहीं उठाया है। वाड्रा का बयान विजय माल्या के उस बयान के बाद बाद आया है, जिसमें ब्रिटेन की अदालत में भारत की प्रत्यर्पण की अर्जी के खिलाफ चल रही सुनवाई के दौरान विजय माल्या ने अपने बचाव में कहा है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की तरह ही वह भी राजनीति के पीड़ित हैं। माल्या के इस बयान पर वाड्रा ने कहा कि वह राजनीतिक का शिकार जरूर हुए हैं लेकिन न तो मैंने अपनी पोजिशन का दुरुपयोग किया है और न ही मैं किसी के पैसे लेकर भागा हूं। 

ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी के बयान पर भाजपाइयों का पलटवार, कहा- आपसे ही सीखा है, लेकिन संसद में इतनी आस्था कैसे जागी

मुझे देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा

रॉबर्ड वाड्रा ने मंगलवार को एक बयान में कहा,  हां ये सच है कि मैं भी राजनीति का शिकार बना हूं, लेकिन मैं माल्या की तरह नहीं हूं। न तो मैंने अपनी पोजिशन का कोई दुरुपयोग किया है, न ही मैं किसी के पैसे लेकर भागा हूं। फिर भी, मैं समाचारों में आया। कुछ लोगों ने अपने निजी लाभ के लिए मेरे नाम का उपयोग किया। उन्होंने विजय माल्या के ब्रिटेन की कोर्ट में यह कहे जाने की हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और रॉबर्ट वाड्रा भी मेरी तरह राजनीति का शिकार हुए हैं। इस बयान पर वाड्रा ने कहा, इस समय विजय माल्या के अलावा अन्य कोई भी मेरे ब्रिटेन के न्यायालयों में संदर्भ का हवाला दे रहा है। लेकिन मैं विजय माल्या को याद दिलाना चाहता हूं कि हां, मैं एक राजनीतिक शिकार हूं, लेकिन मुझे मेरे देश की न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा किया है। 


ये भी पढ़ें- विजय माल्या ने लंदन की कोर्ट में कहा- भारत में मेरी जान को खतरा, लगाए आरोप आधारहीन

माल्या को सलाह, लौट आओ भारत

इस दौरान वाड्रा ने किंगफिशर एयरलाइंस के चेयरमैन को सलाह दी कि वह भारत लौट आए और अपने खिलाफ चल रहे सभी लंबित मामलों का सामना करें। इसके साथ ही जिन लोगों का बकाया है, उनका बकाया चुकाएं और आखिरी में कृपया मेरे नाम का उपयोग न करें। मैं किसी भी मामले में आपके साथ नहीं जुड़ना चाहता। 

ये भी पढ़ें- फोर्टिंस अस्पताल ने डेंगू से पीड़ित बच्ची के इलाज का बिल 18 लाख, 660 सिरिंज और 2700 दस्तानों का जोड़ा बिल

Todays Beets: