Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

देश की आजादी के बाद पैदा हुए पहले उपराष्ट्रपति बने वेंकैया नायडू, पीएम मोदी ने कहा-देश के सर्वोच्च पदों पर 'आम जन'

अंग्वाल न्यूज डेस्क
देश की आजादी के बाद पैदा हुए पहले उपराष्ट्रपति बने वेंकैया नायडू, पीएम मोदी ने कहा-देश के सर्वोच्च पदों पर

नई दिल्ली । पूर्व भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री के पदों पर रहे एम. वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को देश के 13वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित समारोह में राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्‍हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान खास बात यह रही कि वेंकैया नायडू ने अपनी शपथ हिंदी में ली। शपथ लेने के बाद उन्होंने राज्यभा के सभापति के रूप में मानसून सत्र के अंतिम दिन सदन का संचालन भी किया। इस दौरान अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बात हुआ है कि कि आजादी के बाद पैदा हुआ कोई शख्स उपराष्ट्रपति पद पर आसीन हुआ है। वहीं राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अब उन्हें पार्टी की विचारधारा से ऊपर उठते हुए सदन को संचालित करना होगा।

ये भी पढ़ें- विदाई समारोह से पहले उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी बोले- देश के मुस्लिमों में घबराहट और असुरक्षा...

गांधी-पटेल-उपाध्याय को दी श्रद्धांजलि

शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने से पहले वेंकैया नायडू ने महात्‍मा गांधी, सरदार पटेल और दीन दयाल उपाध्‍याय की समाधि स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वह राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां उनके शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए कई राज्यों के मुख्यमंत्री समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। राष्ट्रपति कोविंद ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई, जो नवनियुक्त उपराष्ट्रपति ने हिंदी में लेकर सबको चौंका दिया। 

ये भी पढ़ें- जदयू ने सोनिया गांधी पर लगाया पार्टी को तोड़ने का आरोप, कहा पार्टी में दरार डालने की कोशिश कर...

राज्यसभा का किया संचालन

शपथ ग्रहण समारोह खत्म होने के बाद उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से मुलाकात की और अपनी सीट पर बैठने की औपचारिका पूरी की। इसके बाद उन्होंने राज्यसभा में बतौर सभापति सदन का संचालन किया। 


ये भी पढ़ें- सावधान...आतंकियों के निशाने पर है अब आम जनता, दिल्ली से आतंकी गिरफ्तार तो ट्रेन के एसी कोच मे...

पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक क्षण

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम. वेकैंया नायडू के उपराष्ट्रपति पद पर आसीन होने को एक ऐतिहासिक क्षण बताया। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब देश की आजादी के बाद पैदा हुआ कोई शख्स देश के उपराष्ट्रपति के पद पर आसीन हुआ है। उन्होंने कहा कि मुझे अपने राजनीतिक जीवन के दौरान वेकैंया नायडू के साथ काफी करीब से काम करने का मौका मिला। उनकी काम करने की शैली ने हमें प्रभावित किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब देश के सर्वोच्च पदों पर देश के गरीब परिवार से आए लोग आसीन हुए हैं। इस दौरान उनका इशारा खुद अपने लिए, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति नायडू की ओर था, जो किसान परिवार से नाता रखते हैं। 

ये भी पढ़ें- दाऊद इब्राहिम पर बेनकाब हुआ पाक, पाकिस्तान में ही छिपा हुआ है डॉन

गुलाम नबी बोले-पार्टी से ऊपर उठकर करना होगा काम

कांग्रेस नेता गुलाब नबी आजाद ने पदभार संभालने के लिए नायडू को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अमीरों ने भी देश की आजादी के लिए कुर्बानी दी, साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वेंकैया नायडू ने भाजपा के कई अहम पदों पर रहते हुए काम किया है लेकिन अब उन्हें पार्टी की विचारधारा से ऊपर उठकर काम करना होगा। 

Todays Beets: