Friday, May 17, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब उत्तर प्रदेश के युवाओं का पलायन बंद होगा, हर क्षेत्र - हर व्यक्ति का होगा विकास -योगी आदित्यनाथ

अंग्वाल संवाददाता
अब उत्तर प्रदेश के युवाओं का पलायन बंद होगा, हर क्षेत्र - हर व्यक्ति का होगा विकास -योगी आदित्यनाथ

नई दिल्ली । यूपी के नवनियुक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोकसभा में बयान दिया। उन्होंने कहा कि हम यपी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों का उत्तर प्रदेश बनाएंगे। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि प्रदेश में हर जाति, हर धर्म, हर संप्रदाय के लिए विकास की बयार समान रूप से बहेगी। उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त प्रदेश होगा, किसी महिला को अपनी सुरक्षा के लिए गुहार नहीं लगानी होगी, प्रदेश में सबका समान विकास होगा। उत्तर प्रदेश देश का उतकृष्ट प्रदेश बनाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्रीय योजनाओं की जमकर तारीफ करते हुए विपक्षी नेताओं पर भी जमकर कटाक्ष मारे। 

ये भी पढ़ें -राम मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी, आपस में मिलकर कोर्ट के बाहर सुलझाएं मामला

अब उत्तर प्रदेश का युवा पलायन नहीं करेगा

राज्य की कमान संभालने के बाद पहली बार लोकसभा पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने सदन में अपना बयान पेश किया। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए उनकी नीतियों की जमकर तारीफ की । उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पूरी दुनिया में देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि हम पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को अब एक ऐसा प्रदेश बनाएंगे, जहां का युवा अब यहां से पलायन नहीं करेगा। अब अराजकता और गुंडागर्दी से मुक्त होगा हमारा उत्तर प्रदेश, अब यहां किसी बहन-बेटी को कोई गंदी नजर से नहीं देख पाएगा। 

ये भी पढ़ें -यूपी में सरकार बनने से पहले हड़कंप, अफसर-बाबुओं को समय से दफ्तर पहुंचने का फरमान

यूपी के हर हिस्से और हर नागरिक का होगा विकास

संसद में अपने बयान के दौरान योगी ने पीएम मोदी की केंद्रीय नीतियों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार लोगों के भरोसे पर खरी उतरी है। अब उत्तर प्रदेश की सरकार भी सबका साथ सबका विकास के एजेंडे पर काम करते हुए प्रदेश के हर हिस्से और हर नागरिक का विकास करेगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार गरीबों और किसानों के लिए समर्पित सरकार है। हम भी इन लोगों के लिए पूरी शिद्दत से काम करेंगे। हमारी सरकार में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें - जानिए कैसेे तय हुआ अजय सिंह से योगी आदित्यनाथ बनने का सफर

केंद्र के पैसे का यूपी में सही इस्तेमाल नहीं हुआ 


उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने केंद्र से मिलने वाले पैसे की सही से इस्तेमाल नहीं किया, जिसके चलते कुछ क्षेत्र विशेष का ही विकास हो सका। अब हमारी सरकार केंद्र की सरकार के साथ चलकर प्रदेश के हर हिस्से का समान रूप से विकास करेगी। हम केंद्र की योजनाओं को पूरे प्रदेश में प्रभावी ढंग से लागू करेंगे। हम उत्तर प्रदेश को पीएम मोदी के सपनों का प्रदेश बनाएंगे। 

ये भी पढ़ें -कट्टर छवि वाले योगी आदित्यनाथ ने खोला राज, ऐसे चलाएंगे यूपी को

मैं राहुल-अखिलेश के बीच आ गया

इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर कुछ हल्के फुलके कटाक्ष भी मारे। सदन में राहुल गांधी की बात करते हुए उन्होंने कहा, राहुल गांधी जी मुझ से एक साथ बड़े और अखिलेश यादव जी मुझसे एक साल छोटे, ऐसे में मैं इन दोनों के बीच आ गया हूं। इस पर नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बेहतर होगा अब वह प्रदेश के सीएम के रूप में बात करें और प्रदेश का विकास करें। इसपर योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर कटाक्ष मारते हुए कहा कि अब आप देखिए यूपी में क्या-क्या बंद होने वाला है। फिर आप सभी लोगों को बुलाऊंगा में यूपी में। सदन के सभी सदस्यों को मैं आमंत्रण दूंगा कि आएं और यूपी का विकास देखें। 

ये भी पढ़ें -वोडाफोन अपने ग्राहकों को दे रहा है मुफ्त में 24 जीबी डाटा, ऐसे करें एक्टिेवट

Todays Beets: