Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

योगी राज में अवैध शराब के कारोबारियों को 'सजा-ए-मौत', आबकारी एक्ट में कई संशोधन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
योगी राज में अवैध शराब के कारोबारियों को

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अवैध शराब बनाने के धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ा फैसला लिया है। सूबे में जहरीली शराब से होने वाली मौतों पर लगाम लगाने के लिए योगी सरकार ने दोषियों को फांसी की सजा दिलाने का निर्णय लिया है। जहरीली शराब से मौत पर ऐसी कड़ी सजा का प्रावधान करने वाला यूपी देश का पहला राज्य है। सरकार ने इसके लिए आबकारी एक्ट में नई धारा जोड़ी है। इस धारा के अनुसार, जहरीली शराब से होने वाली मौत या स्थाई अपंगता पर दोषियों को आजीवन कारावास,10 लाख का जुर्माना या फिर दोनों सजा एक साथ मिल सकती हैं। इतना ही नहीं इस धारा में मृत्यदंड दिए जाने का भी प्रावधान रखा गया है। जबकि अभी तक अवैध शराब पीने से मौत होने पर दोषियों को सिर्फ मामूली जुर्माना का प्रावधान था। यह जुर्माना भी 500 से 2000 रुपये तक का होता था।

ये भी पढ़ें - डेरा मुख्यालय में कंकाल कांड का खुलासा, 600 लोगों की मिलेंगी हड्डियां!

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में आबकारी एक्ट में प्रस्तावित संशोधनों को मंजूरी दी गई। सरकार ने इसके लिए आबकारी एक्ट में नई धारा जोड़ी है। असल में आबकारी अधिनियम 1910 का बना हुआ है, जिसमें सरकार ने 24 से ज्यादा धाराएं बदली हैं। इसमें जहां आबकारी अफसरों के अधिकार बढ़ाए गए हैं, वहीं इसमें आरोपियों की गिरफ्तारी, निरुद्ध बरामदगी, सर्च वारंट, जमानत और गैर जमानती वारंट धाराओं में भी संशोधन किए गए हैं। 


ये भी पढ़ें - वंशवाद पर अमित शाह का पलटवार, कहा- सब जानते हैं कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन, भाजपा का बता सकते हो

इस पूरे मामले पर आबकारी मंत्री जयप्रताप सिंह ने बताया कि जहां एक ओर अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों के दोषी पाए जाने पर उनके लिए आबकारी एक्ट में नई धाराएं जोड़ते हुए उनके खिलाफ शिकंजा कसा गया है, इसी प्रकार इस गोरखधंधे में लिप्त कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए व्यवस्था बनाई गई है। अब ऐसे लोगों को मदद करने वाले या उनके साथ मिलिभगत में पाए जाने वाले आबकारी अफसरों पर भी निलंबन या बर्खास्तगी की गाज गिरेगी। 

Todays Beets: