Wednesday, May 8, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उम्र 12 साल और बीड़ा उठाया लोगों की जान बचाने का, यह है हैदराबाद का रवि तेजा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उम्र 12 साल और बीड़ा उठाया लोगों की जान बचाने का, यह है हैदराबाद का रवि तेजा

हैदराबाद । देश में सड़क हादसों में मारे जाने वाले लोगों का आंकड़ा किसी भी बीमारी से मारे जाने वाले आंकड़े के कई ज्यादा है। सड़क हादसों का कारण अमूमन तेज रफ्तार वाहन चलाना, शराब पीकर गाड़ी चलाना, सड़कों की खराब स्थित और ऐसी ही कई अन्य स्थितियां। यूं तो सरकार अपने स्तर पर इन दुर्घनटाओं के कारण को कम करने के लिए कई प्रयास कर रही है लेकिन इस सब से इतर हैदराबाद का एक 12 वर्षीय बच्चा भी सड़क दुर्घटना में लोगों की जान ना जाए, इस अभियान में अपनी ओर से पूरी तरह लगा है। 12 वर्षीय रवि तेजा  ने अपने इलाके में सड़कों पर हुए गड्ढों को भरने का बीड़ा उठाया है। इस काम में वह अकेले ही जुट जाता है और सड़कों पर दिखने वाले गड्ढों को रोड़ी डालकर भरने का काम करता है।

ये भी पढ़ें - 30 जून को रात 12 बजे पैदा हुए जुड़वा बच्चे के पिता ने बेटी का नाम रखा जीएसटी, कहा-मेरी 'जीएसटी' मेरे लिए शुभ

हिन्दुस्तान टाइम्स मेें प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद के हबसीगुड़ा निवासी सूर्यनारायण का 12 वर्षीय पुत्र रवि कई नेताओं को आइना दिखाते हुए सड़क दुर्घटनाओं के एक कारण को अपने इलाके में खत्म करने के काम में जुटा है। रवि सड़क पर मौजूद गड्ढों को भरने में जुटा है, जिनके चलते कई बार सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। इस काम में वह किसी से किसी प्रकार की मदद नहीं ले रहा है। वह खुद से गड्ढे भरने का काम कर रहा है। सूर्यनारायण खुद एक कंट्रक्शन कंपनी में काम करते हैं।

ये भी पढ़ें - अब ICSE की किताब में मस्जिद को बताया ध्वनि प्रदूषण करने वाली जगह, प्रकाशक बोला- मस्जिद नहीं किला है

रवि का कहना है कि एक बार उसने ऐसे ही एक गड्ढे के चलते बाइक सवार एक परिवार को गंभीर रूप से चोटिल होते देखा। इसके बाद उसके मन में विचार आया कि आखिर इन गड्ढों को भरना कोई बड़ा काम तो है नहीं। आखिर क्यों इस काम के लिए सरकार की मदद का इंतजार किया जाए? बस फिर क्या था वह लग गया अपने इलाके में इन गड्ढों को भरने के काम में । रवि का कहना है कि उस हादसे में घायल हुए लोगों को गंभीर चोटें आई थीं। बाइक सवार ने कोई खराब ड्राइविंग नहीं की थी, शायद वह सड़क पर हुए उस गड्ढे को देखने से चूक गया। उस घटना के बाद से रवि ने सरकार के भरोसे बैठे रहने के बजाए खुद ही इन गड्ढों को भरने का बीड़ा उठा लिया। 


ये भी पढ़ें - पद्मनाभस्वामी मंदिर की मूर्ति से आठ बहुमूल्य हीरे गायब, 70—80 साल पुराने हैं गायब हुए हीरे

रवि बताता है कि जब भी उसे समय मिलता है वह इन जगहों को चिन्हित करता है जहां सड़क पर गड्ढे खतरनाक स्तर पर पहुंच गए हैं। इसके बाद वह आस पास पड़े पत्थर, रोड़ी को एकत्र करता है और इन गड्ढों में उन्हें भर देता है। इस काम के लिए कोई उसके साथ तो नहीं आता लेकिन उसके काम की तारफी जरूर करते हैं। रवि का कहना है कि उसे किसी के साथ की जरूरत भी नहीं है। उसे जब भी समय मिलेगा वह इन गड्ढों को भरने का काम जारी रखेगा। 

ये भी पढ़ें - चीन ने भारत को धमकाया, कहा- अपनी जमीन की सुरक्षा के लिए जंग करने से भी पीछे नहीं हटेंगे

 

Todays Beets: