Thursday, May 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अहमदाबाद की 'लेडी सिंघम' ऊषा राडा हुईं साइबर क्राइम का शिकार, हनीमून की निजी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अहमदाबाद की

अहमदाबाद । जिस महिला डीसीपी के सामने आने से अपराधी घबराते थे, लेडी सिंघम नाम से मशहूर हो रही जिस महिला पुलिस अधिकारी के इलाके में आने से भी चोर-बदमाश बचते थे वह महिला अफसर खुद साइबर क्राइम का शिकार हो गई हैं। यह महिला अफसर कोई और नहीं बल्कि अहमदाबाद की डीसीपी ऊषा राडा हैं, जो पिछले दिनों अपनी शादी के बाद हनीमून पर लंदन गई थीं, लेकिन अब सामने आया है कि उस दौरान की उनकी कुछ प्राइवेट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस बात की जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस हरकत में आ गई है और जिस आईपीए एड्रेस से यह फोटो डाली गई हैं उसका पता लगाने की कवायद जारी है। 

ये भी पढ़ें - 'मुसद्दीलाल' की तरह अपने जिंदा होने के सबूत लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे शायर असरार जमई

असल में पिछले दिनों शादी के बाद अमहदाबाद में डीसीपी पद पर तैनात ऊषा राडा पति के साथ हनीमून मनाने लंदन गई थी। उस दौरान उन्होंने कुछ प्राइवेट फोटो ली थीं जो पिछले दिनों उनके पति नरेश देसाई के फेसबुक अकाउंट पर किसी ने शेयर की। ये फोटो एक प्राइवेट ग्रुप में शेयर की गई थीं, जिसमें एक पासवर्ड भी लगा था। ऐसे में जल्द ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। जांच में सामने आया कि नरेश का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। बहरहाल, इस बारे में शिकायत दर्ज कराई गई है।


ये भी पढ़ें - अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने लोगों से पूछा- अपनी संपत्ति कैसे दान करूं....कुछ लोगों ने ये दिए सुझाव

साइबर सेल ने IT एक्ट की धारा 66 (सी) के तहत FIR दर्ज कर ली है। जिस IP अड्रेस से तस्वीरें शेयर की गईं थीं उसका पता लगाने की कोशिश भी की जा रही है। वहीं पुलिस इस एंकल से भी जांच कर रही है कि कहीं इस दबंग महिला अधिकारी को बदनाम करने के यह कोई साजिश तो नहीं है। 

ये भी पढ़ें - मोमोज खाएं लेकिन संभलकर, अजीनोमोटो की ज्यादा खुराक बिगाड़ सकती है आपकी सेहत

Todays Beets: