Friday, May 10, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कालेधन के खिलाफ ईडी ने की देशभर में कई फर्जी कंपनियों पर छापेमारी, कई बड़े खुलासे हुए

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कालेधन के खिलाफ ईडी ने की देशभर में कई फर्जी कंपनियों पर छापेमारी, कई बड़े खुलासे हुए

नई दिल्ली । नोटबंदी के बाद सरकार ने अब कालेधन वालों पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को देशभर में करीब 300 फर्जी कंपनियों के 100 ठिकानों पर छापेमारी कर कई बड़े खुलासे किए हैं। इस दौरान ईडी को जहां मुंबई में एक व्यक्ति के पते पर 700 कंपनियां रजिस्ट्रर होने के दस्तावेज मिले हैं। वहीं इस दौरान मिले दस्तावेजों में एनसीपी नेता छगन भुजबल की 46 करोड़ की एंट्री का सच सामने आया है। इतना ही नहीं ईडी ने नोएडा के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह की फर्जी कंपनियों पर भी छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम देना शुरू कर दिया है। 

ये भी पढ़ें -यूनिटेक के एमडी संजय चंद्रा समेत तीन लोग गिरफ्तार , अब गलत तरीके से पैसा विदेश भेजने के आरोप

ईडी ने शनिवार को इस छापेमारी की कार्रवाई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, पटना, कोच्चि समेत करीब 16 राज्यों के शहरों में की। इस दौरान कुछ कंपनियों पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक ट के तहत की। इस दौरान ईडी ने हैदराबाद की विश्वज्योति रीयल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड समेत कुछ अन्य कंपनियों की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की। इसके साथ ही छापेमारी की कार्रवाई के दौरान मुंबई के एक पते पर 700 कंपनियों के रजिस्टर होने के दस्तावेज मिले हैं। 


ये भी पढ़ें -तीन तलाक पर सुनवाई के लिए समर ब्रेक में भी खुलेगा सुप्रीम कोर्ट, जज 11 मई से लगातार करेंगे सुनवाई

इस दौरान मुंबई में एनसीपी नेता छगन भुजबल की कंपनियों के 46 करोड़ की एंट्री का पता चला है। इतना ही नहीं ईडी की टीमों ने नोएडा के चीफ इंजीनियर रहे यादव सिंह की कंपनियों पर भी छापेमारी की है। बता दें कि ईडी खासकर उन कंपनियों पर कार्रवाई कर रही है जिनके खातों के माध्यम से 500 और एक हजार के पुराने नोटों को खपाने की साजिश का पता चला है। ईडी इस बात की भी जांच कर रहा है कि जिन कंपनयों के खातों में इस तरह की गतिविधियां हुई हैं, असल में उन कंपनियों के मालिक कौन हैं। 

ये भी पढ़ें -सुप्रीम कोर्ट में बोले जस्टिस कर्णन , काम छीन जाने से बिगड़ा मेरा मानसिक संतुलन

Todays Beets: