Friday, May 17, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब हर महीने चार रुपये बढ़ेंगे घरेलू गैस सिलेेंडर के दाम, अगले साल मार्च तक सब्सिडी खत्म करना है उद्देश्य

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब हर महीने चार रुपये बढ़ेंगे घरेलू गैस सिलेेंडर के दाम, अगले साल मार्च तक सब्सिडी खत्म करना है उद्देश्य

नई दिल्ली।

महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी के लिए एक और बुरी खबर है। अब आपकी किचिन का सिलेंडर और महंगा हो जाएगा। अब इसमें हर महीने 4 रुपये बढ़ाए जाएंगे। केंद्र सरकार ने ऐसा करने के लिए पेट्रोलियम कंपनियों को निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें— राज्य में ‘उज्जवला’ कनेक्शन में गड़बड़ी आई सामने, एजेंसियों पर लगा जुर्माना

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधाान ने सोमवार को लोकसभा में बताया कि पिछले साल सरकार ने ऑयल कं‍पनियों को सब्सिडी पर मिलने वाले सिलेंडरों के दाम हर महीने 2 रुपये बढ़ाने का ऑर्डर दिया था लेकिन अब वह बढ़ोतरी चार रुपये कर दी गई है। उन्होंने बताया कि गैस सिलेंडर के दामों में इस बढ़ोतरी को करने का उद्देश्य मार्च 2018 तक घरेलू सिलेंडरों पर मिलने वाली सब्सिडी को खत्म करना है।

ये भी पढ़ें— मुंबई के एक पेट्रोल पंप पर सीएनजी लीक, इंटरनेट—बिजली सेवाएं बंद

बता दें कि अभी हर एलपीजी सिलेंडर कनेक्‍शन पर साल भर में 12 सिलेंडर सब्सिडी रेट पर मिलते हैं। उसके बाद उपभोक्‍ताओं को बाजार की दरों पर सिलेंडर को खरीदना पड़ता है।


ये भी पढ़ें— सरकारी विभागों को भी कराना होगा जीएसटी में पंजीकरण, भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम

मई में दिए थे आदेश

पेट्रोलियम मंत्री ने बताया कि सरकार ने इस संबंध में मई मेंं कंपनियों को आदेश दिए थे। आदेश के अनुसार, कंपनियां एक जून से लेकर मार्च, 2018 तक या अगले आदेश तक हर महीने प्रति सिलेंडर चार रुपये कीमत बढ़ा सकती हैं। उल्‍लेखनीय है कि जुलाई में लोगों को एक सिलेंडर पर 86 रुपये की सब्सिडी दी गई।

ये कहते हैं जानकार

रसोई गैस क्षेत्र से जुड़े जानकारों का कहना है कि अभी सब्सिडी और गैर सब्सिडी सिलेंडर की कीमत में 87 रुपये प्रति सिलेंडर का फर्क है। ऐसे में चार रुपए प्रति माह बढ़ाने से सब्सिडी पूरी तरह खत्म नहीं होगी। लिहाजा, केंद्र सरकार अगले कुछ माह में इस राशि को बढ़ा सकती है। इसके साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी की कीमतों में भी कमी होने की संभावना है। इससे सब्सिडी और गैर सब्सिडी गैस सिलेंडर की कीमतों में अंतर और कम हो जाएगा।

 

Todays Beets: