Tuesday, May 14, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पूर्व पाकिस्तानी एनएसए का कबूलनामा, हां हमारी जमीन पर रची गई थी मुंबई हमलों की साजिश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पूर्व पाकिस्तानी एनएसए का कबूलनामा, हां हमारी जमीन पर रची गई थी मुंबई हमलों की साजिश

नई दिल्ली । भारत सरकार कई बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मुंबई हमलों के गुनहगारों से जुड़े सबूत पेश कर चुका है, लेकिन पाकिस्तान इस मामले में अपनी जमीन से किसी भी साजिश की बातों को नकारता रहा है। अब पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मुहम्मद अली दुर्रानी ने कबूल किया है कि 26/11 के इस हमले की साजिश के लिए पाकिस्तानी जमीन का इस्तेमाल हुआ था। उन्होंने कहा कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान के कुछ आतंकी संगठन थे, जिन्होंने हमारी जमीन पर बैठकर ही मुंबई हमले की साजिश रची थी। 

ये भी पढ़ें -लाहौर तक दिखने वाले सबसे ऊंचे तिरंगे से डरा पाकिस्तान, झंडा हटाने को कहा

अनोखा मामला बताया

मुंबई हमले को लेकर पाकिस्तान के दोहरे रवैये की कलई उस समय खुल गई है जब एक न्यूज चैनल से बातचीत में पाक के पूर्व एनएसए दुर्रानी ने एक बड़े सच का सामना किया। उन्होंने माना कि पाकिस्तान की जमीन से मुंबई के 26/11 की साजिश रची गई थी। उन्होंने इस हमले को एक अनोखा मामला करार देते हुए साफ किया कि इस आतंकी हमले में जिंदा पकड़ा गया आतंकी अजमल कसाब पाकिस्तानी ही था। हालांकि बता दें कि इस आतंकी हमले के बाद भी दुर्रानी ने कसाब के पाकिस्तानी होने की बात को माना था, जिसके बाद पाकिस्तान सरकार ने अपने एनएसए को पद से हटा दिया था। 


ये भी पढ़ें -अमेरिका में नस्लीय हमलाः नकाब पहने शख्स ने पूछा था, कहां से आए हो और मार दी गोली

अमेरिका में पाक राजदूत भी रहे

चलिए अब बता दें कि दुर्रानी कौन हैं, असल में मुहम्मद अली दुर्रानी पाकिस्तान के एक दिग्गज अधिकारियों में शुमार रहे हैं। फौज से जुड़े होने के बावजूद उन्हें डिप्लोमेटिक सर्विस से जोड़ दिया गया था। बता दें कि दुर्रानी पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह जिया उल हक के सेना सचिव भी रह चुके हैं। हालांकि एक हवाई दुर्घटना में जियाउलहक की मौत हो जाने के बाद उन्हें पाकिस्तान की सरकार ने कुछ संदिग्धों की श्रेणी में डाल दिया था। हालांकि बाद में वह अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत भी रहे।

ये भी पढ़ें -अमेरिका ने दिया भारतीय उम्मीदों को करारा झटका, एच1बी वीजा प्रीमियम प्रासेसिंग 6 माह के लिए बंद

Todays Beets: