Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नाव में सेल्फी लेने के दौरान नाचते-गाते युवक पानी में डूबे, दो की मौत- पांच लापता...देखिए वीडियो..

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नाव में सेल्फी लेने के दौरान नाचते-गाते युवक पानी में डूबे, दो की मौत- पांच लापता...देखिए वीडियो..

नागपुर । एक बार फिर बेपरवाह अंदाज में मोबाइल से सेल्फी लेने कुछ युवकों पर भाी पड़ गया। नागपुर के वेना बांध पर रविवार को पिकनिक मनाने आए कुछ युवक अचानक नाव में खड़े होकर सेल्फी लेने लगे, जिसके चलते नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के दौरान नाव में 11 लोग सवाल थे। इस घटना में पानी में डूबने से तीन लोगों को मौत हो गई है, जबकि चार लोगों को जिंदा बचा लिया गया। अभी भी पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं। लापता की खोज में गोताखोर दल लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि नाव में क्षमता से ज्यादा युवक एक साथ मस्ती करने के लिए सवाल हो गए थे, जो इस दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण बना। सोमवार को भी गोताखोरों की मदद से लापता युवकों की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें - खून के आंसू रोती है हैदराबाद की यह बच्ची, पिता ने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री से मांगी मदद

युवकों ने नाव चलाने की नहीं सुनी

असल में नागपुर के रहने वाले दत्तात्रय नगर निवासी अमोल दोड़के, रोशन दोड़के, न्यू सुभेदार ले आउट निवासी राहुल जाधव, हिंगना निवासी अंकित भोसकर, हुड़केश्वर के परेश काटोके, अतुल भोयर तथा उदय नगर निवासी पंकज डोईफोड़े व प्रतीक आमडे कुछ और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गोंडखैरी स्थित वेना बांध गए थे। यहां नाव चालक दल के तीन सदस्यों रोशन खंदारे, अक्षय खंदारे व अतुल बावने की नाव में वे सवार हो गए। हालांकि चालकों ने नाव में इतने लोगों के एक साथ सवार न होने को कहा लेकिन युवकों ने उनकी अनसुनी की और सभी क्षमता से ज्यादा संख्या में नाव में सवाल हो गए। 

ये भी पढ़ें- एक दूसरे से आगे निकलने की दौड़ में ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर खौफनाक हादसा, एक युवक की मौत

नाव में गाए गाने, किया डांस

नाव में सवार युवकों ने कुछ देर में ही गाने गाना शुरू कर दिया। कुछ लोग मस्ती में नाव में खड़े होकर नाचने लगे। इस दौरान कुछ युवक सेल्फी लेने के लिए पोज देने लगे। बताया गया है कि नाव में क्षमता से ज्यादा लोगों के होने और सेल्फी के चक्कर में नाव में उछल कूद करने के चलते नाव पलट गई। इसके चलते सभी युवक पानी में गिर गए। 


ये भी पढ़ें- लंदन के केमडेन लॉक मार्केट में लगी आग, आग पर काबू पाने में जुटीं फायरब्रिगेड की 10 गाड़ियां

देखिए वीडियो...

युवकों को डूबता देख कुछ लोग पानी में कूदे

उधर, नाव पानी में पलटने के बाद युवकों को डूबता देख कुछ लोगों ने पानी में छलांग लगा दी। इस दौरान कुछ लोगों को तो बचा लिया गया लेकिन कई लोग पानी में डूब गए।  लेकिन इस घटना में पानी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। हालांकि कुछ लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं, जिन्हें खोजने के लिए गोताखोर दल सक्रियता से काम कर रहा है।

ये भी पढ़ें- 

Todays Beets: