Wednesday, May 15, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

खून के आंसू रोती है हैदराबाद की यह बच्ची, पिता ने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री से मांगी मदद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
खून के आंसू रोती है हैदराबाद की यह बच्ची, पिता ने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री से मांगी मदद

हैदराबाद।

खून के आंसू रोना एक कहावत है, लेकिन जरा सोचिए कि यही कहावत यथार्थ में चरितार्थ हो जाए, तो। जी हां, हैदराबाद की रहने वाली तीन साल की एक बच्ची खून के आंसू रोती है। दरअसल, इस बच्ची को एक गंभीर बीमारी है,  जिसके चलते जब भी यह रोती है, तो आंसू के साथ खून निकलने लगता है। इस बीमारी के कारण इसके माता—पिता और डॉक्टर डरे हुए हैं। डॉक्टर का कहना है कि बच्ची के इलाज के बाद खून का बहना कम हो गया है, लेकिन इसके स्थायी इलाज के बारे में कुछ कहना संभव नहीं है।

ये भी पढ़ें— जी—20 में मोदी ने भरी आतंकवाद के खिलाफ हुंकार, सभी नेताओं ने लिया आतंकवाद की पनाहगारों को नष्ट करने के संकल्प

इस बच्ची का नाम अहाना है। इसके माता—पिता ने अपनी बच्ची के इलाज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री केसी राव से मदद की गुहार की है। अहाना की डॉक्टर सिरीषा का कहना है कि यह हेमैटोड्रोसिस नाम की दुर्लभ बीमारी है। इस बीमारी में पसीने या आंसू खून में मिक्स हो जाता है। वहीं अहाना के पिता मोहम्मद अफजल ने कहा कि जब वह डॉक्टर से पूछते हैं कि क्या इसका कोई स्थाई इलाज है तो वे कुछ नहीं कहते यानी उसके पास इसका कोई जवाब नहीं होता।


ये भी पढ़ें— सुखोई—30 विमान हादसे में शहीद पायलट के पिता ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर की हादसे की जांच की मांग

बच्ची के पिता का कहना हैं, अहाना को सप्ताह में पांच बार तक इस समस्या का सामना करना पड़ जाता है। साथ ही वह बेहोश होने लगती है और दौरे भी पड़ने लगते हैंं। अहाना का परिवार बीमारी का खर्च उठाने में असमर्थ है। अफजल ने कहा, मैं सीएम केसी राव और मोदी जी से मदद की गुहार लगाता हूं।

Todays Beets: