Thursday, May 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने गोकशी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर आरोपी छुड़वाए, तनाव व्याप्त

अंग्वाल संवाददाता
मुजफ्फरनगर में पुलिस ने गोकशी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर आरोपी छुड़वाए, तनाव व्याप्त

मुजफ्फरनगर । गोकशी के मामले को लेकर मंगलवार सुबह एक बार फिर मुजफ्फरनगर के कोतवाली नगर के खालापार क्षेत्र  में हिंसा भड़क गई। गोकशी की खबर मिलने पर पुलिस टीम एक पहुंची थी, जहां पुलिस ने गोकशी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस का विरोध किया। कुछ देर बाद ग्रामीणों का हंगामा इतना उग्र हो गया कि उन्होंने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। घटना के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। हालांकि इस सब हंगामे के बीच ग्रामीणों ने पुलिस की हिरासत से आरोपियों को छुड़वा लिया है। इलाके में अभी भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। 

ये भी पढ़ें - चालान कटने से भड़के भाजपा नेताओं की 'लेडी सिंघम' ने निकाली हेकड़ी, कहा- सीएम साहब से लिखवा ला...

बता दें कि पुलिस को सूचना मिली कि खालापार क्षेत्र में कुछ लोग गोकशी का धंधा अभी भी जारी रखे हुए हैं। इसकी जांच करने के बाद पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने के लिए उनके गांव की ओर कूच किया। पुलिस ने इन आरोपियों को हिरासत में ही लिया था कि गांव वालों ने पुलिस की कार्रवाई की विरोध किया और कुछ ग्रामीण पुलिस वालों से भिड़ने लगे। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। कुछ ग्रामीणों ने पुलिस की वैन में तोड़फोड़ कर डाली। किसी तरह पुलिस वालों ने खुद को बचाया। 


ये भी पढ़ें - चीन की करतूत : सिक्किम में चीनी सेना ने की घुसपैठ, दो भारतीय बंकरों को किया तबाह

मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया। हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपियों को पुलिस से छुड़वा लिया है। बावजूद इसके इलाके में तनाव व्याप्त है। मामले की गंभीरता के मद्देनजर इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। 

Todays Beets: