Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नीतीश कुमार LIVE - बिहार में 12वीं पास करने वाली लड़की को 25 हजार और ग्रेजुएट करने वाली युवती को 50 हजार रुपये देंगे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नीतीश कुमार LIVE - बिहार में 12वीं पास करने वाली लड़की को 25 हजार और ग्रेजुएट करने वाली युवती को 50 हजार रुपये देंगे

बांका। बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार सुबह लंबे समय बाद बांका जिले के अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित किया । इस दौरान खास बात यह रही कि कोरोना काल के बाद यह उनकी सीधी संवाद रैली थी , न की वर्चुअल रैली । इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने सुबे में में बिजली व्यवस्था पर सरकार का कामकाज गिनाया। इस दौरान नीतीश कुमार ने पहली बार वोट डालने वाले वोटरों और युवा मतदाताओं को लुभाने वाली स्कीम के बारे में कहा कि हमारे नए निश्चय में इंटर (12वीं क्लास) पास करने पर हर लड़की को 25 हजार रुपये दिए जाएंगे जबकि ग्रेजुएट करने पर हर लड़की 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी ।  हमने महिलाओं को आरक्षण देने का काम किया है, जिससे महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है । हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ती हुई दिख रही हैं ।

हाथरस केस - पीड़िता के दोनों भाइयों - पिता को पूछताछ के लिए घर से ले गई CBI , आरोपों और परिवार के दावों की जांच

बता दें कि विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी रैलियों का बिगुल बजा दिया । इसी क्रम में उन्होंने बांका जिले के अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित किया । इस सीट पर पिछले कुछ सालों में कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू तीनों ही दलों ने जीत हासिल की है । पिछले दो चुनावों की बात की जाए तो दोनों बार जेडीयू प्रत्याशी को जीत मिली है । इस समय जनार्दन मांझी इस सीट से विधायक हैं । हालांकि, इस बीर जेडीयू ने उम्मीदवार बदल दिया है । पार्टी ने युवा नेता जयंत राज कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है । 

कोरोना काल के बाद की इस पहली रैली में जानिए क्या क्या बोले नीतीश कुमार.... 

- हम काम करने में यकीन रखते हैं, सेवा ही हमारा काम है जबकि कुछ लोगों का काम मेवा खाना होता है। 

- आप हमारा काम देखिए, प्रचार के चक्कर में मत आइएगा । अगर प्रचार के चक्कर में आ गए तो उनकी आमदनी बढ़ जाएगी, आपकी घट जाएगी ।

 


तेजस्वी यादव ने मां से आशीर्वाद लेकर नामांकन भरा , राबड़ी बोली - लालू जी की बहुत याद आ रही है

 

- नीतीश कुमार ने लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कहा कि अब तक लड़कियों को जो आर्थिक मदद दी जा रही है उसे बढ़ा दिया जाएगा । 

- उन्होंने कहा कि दिसंबर 2018 तक हर घर बिजली का लक्ष्य था, जिसे हमने समय से पहले ही अक्टूबर में पूरा कर लिया था । 

- इसी क्रम में वह बोले मौजूदा समय कोरोना काल का है। हमारी सरकारने इस वायरस से बचाव के लिए काफी काम किया है ।

- उन्होंने लॉकडाउन के बीच में जो लोग बाहर से आए उन्हें हमने क्वारनटीन में रखा, उनकी मदद की, जांच कराई । अब कोरोना का ग्राफ नीचे जा रहा है । 

Todays Beets: