Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नोएडा एक्सप्रेस-वे पर आगे-आगे घोड़े दौड़ रहे थे पीछे कार-बाइक पर शोर मचाकर हौंसलाअफजाई करते युवा, देखिए वायरल वीडियो

अंग्वाल संवाददाता
नोएडा एक्सप्रेस-वे पर आगे-आगे घोड़े दौड़ रहे थे पीछे कार-बाइक पर शोर मचाकर हौंसलाअफजाई करते युवा, देखिए वायरल वीडियो

नोएडा । अमूमन आपने किसी भी एक्सप्रेस-वे पर कार-बाइक रेस के बारे में सुना होगा, जिसे गैरकानूनी रूप से कुछ युवा अंजाम देते नजर आते हैं। अपने साथ लोगों की सुरक्षा को ताक पर रखते हुए कई स्थानों पर इस तरह की रेसिंग होती है, लेकिन क्या आपने सुना है कि एक्सप्रेस-वे पर कहीं घोड़ा दौड़ हो रही हो। घुसदौड़ की इस घटना को अंजाम दिया गया गत रविवार नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर। बड़ी बात यह थी कि इस दौरान एक्सप्रेस-वे पर काफी ट्रैफिक था लेकिन घुड़दौड़ कर रहे युवाओं के पीछे कार और बाइक में सवाल युवाओं का भी एक हुजूम चल रहा था। इस पूरे मामले में हाइवे ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (HTMS) पर सवालिया निशान उठाए जा रहे हैं, जिसने इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी। 

ये भी पढ़ें - एक दूसरे से आगे निकलने की दौड़ में ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर खौफनाक हादसा, एक युवक की मौत

सुबह 7 बजे के करीब शुरू हुई ग्रेनो की ओर से रेस

पूरा वाक्या रविवार सुबह 7 बजे का है। एकाएक एक्सप्रेस वे पर कुछ युवक घुड़दौड़ करते नजर आए। उनके साथ बाइक और कार में सवार कुछ युवक भी थे जो इनकी हौंसलाअफजाई करते दिखे। रेस ग्रेटर नोएडा की तरह से शुरू हुई। कई मिनटों की इस रेस के बाद घुड़सवार नोएडा पहुंचे, लेकिन इस दौरान रास्ते में कोई पुलिस वैन मौजूद नहीं आई जो इन लोगों को इस गैरकानूनी रेस पर अंकुश लगा सके। जबकि इनकी दौड़ के वक्त एक्सप्रेस वे पर पूरी तरह अफरातफरी का माहौल रहा। लोग भी इस घुड़दौड़ का वीडियो बनाने के लिए अपने वाहनों को इन घोड़ों के साथ दौड़ाते नजर आए। 

ये भी पढ़ें - नाव में सेल्फी लेने के दौरान नाचते-गाते युवक पानी में डूबे, दो की मौत- पांच लापता...देखिए वीडियो..


घुड़दौड़ पर सट्टा लगाने का है मामला!

वहीं कहा जा रहा है कि यह पूरा मामला सट्टे से जुड़ा हुआ है। पुलिस का भी कहना है कि मामला सट्टे से जुड़ा हो सकता है। इस दौरान घोड़ों के पीछे दौड़ रहे कई युवक इन घुड़सवारों की हौंसला अफजाई करते भी दिखे। इसके बाद इस रेस का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल होता नजर आया। जिसमें साफ तौर पर अव्यवस्था नजर आ रही है। बहरहाल पुलिस, एचटीएमएस के सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।

ये भी पढ़ें - हंगामा करते भाजपाइयों की हेकड़ी निकालने वाली सीओ श्रेष्ठा सिंह का बुलंदशहर से बहराइच तबादला, ...

Todays Beets: