Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बरेली कॉलेज के बाहर खड़े मनचले ने महिला आईपीएस के मुंह पर फूंका सिगरेट का धुंआ और फिर हुआ वो....

अंग्वाल संवाददाता
बरेली कॉलेज के बाहर खड़े मनचले ने महिला आईपीएस के मुंह पर फूंका सिगरेट का धुंआ और फिर हुआ वो....

बरेली । यूपी में एंटी रोमियो स्क्वॉर्ड की टीम इन दिनों पूरे सूबे में ताबड़तोड़ कार्रवाई करती नजर आ रही है, लेकिन इस बीच एक खबर ऐसी आई, जिसे सुनकर अचानक सबके कान खड़े हो गए। पूरा माजरा फिल्मी सा नजर आया। बरेली में लड़कियों से छेड़छाड़ करने वालों को सबक सिखाने के लिएअ एक महिला ट्रेनी आईपीएस सादी वर्दी में सड़क पर उतरीं। जब वह बरेली कॉलेज के बाहर खड़े कुछ लड़कों के पास पहुंची तो हुआ वो जिसका किसी को अंदेशा नहीं था। लड़कों से पूछताछ करने के दौरान एक मनचले ने रौब मारते हुए आईपीएस अफसर के मुंह पर सिरगेट का धुंआ फूंक दिया, फिर उसके साथ क्या हुआ....

ये भी पढ़ें-एयर इंडिया मैनेजर को पीटने वाले सांसद अब 'उड़' नहीं पाएंगे, विमान संघ ने सांसद को किया बैन

चलिए इस पूरी घटना से आपको रुबरू करवाते हैं। असल में भाजपा सरकार के एंटी रोमियो स्क्वार्ड की एक टीम ने बरेली की सड़कों पर घूमने वाले मनचलों को सबक सिखाने की योजना बनाई। इस टीम का नेतृत्व किया ट्रेनी आईपीएस रवीना त्यागी ने। ताकि मनचलो को शक न हो इसलिए आईपीएस ने अपनी वर्दी न पहनकर सादे कपड़ों में ही अभियान शुरू किया।

ये भी पढ़ें-‘योगीराज’ में शिक्षक जींस और टीशर्ट पहनकर नहीं आ सकेंगे स्कूल, छात्राओं से छेड़छाड भी नहीं हों...

अपने इस अभियान के चरण में वह पहुंची बरेली कॉलेज। उन्होंने पाया कि कॉलेज के गेट के बाहर कई लड़के खड़े थे। इस दौरान रवीना त्यागी वहां मौजूद लड़कियों से बातचीत करने लगी। इन लड़कियों ने बताया कि सामने दुकान पर खड़े लड़के अकसर उनके साथ छेड़छाड़ करते हैं। इस दौरान भी कॉलेज गेट के बाहर खड़े युवकों की आपत्तिजनक हरकतें जारी थी ऐसे में आईपीएस ने उन लड़कों की ओर रुख किया।


ये भी पढ़ें- सीएम योगी से मिलने पहुंची मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव व बेटा प्रतीक, कयासों का बाजार गर्म

रवीना त्यागी की असलियत से बेखबर लड़कों ने उनके आने पर न तो कोई भगदड़ की न ही उनके चेहरे पर कोई डर-खौफ था। इस दौरान एक मनचले ने आईपीएस के करीब आते ही सिगरेट का धुंआ, आईपीएस त्यागी के मुंह पर फूंक दिया। बस फिर क्या था उनके साथ सादी वर्दी में आए पुलिसवालों ने इन युवकों पर हल्का हाथ साफ किया और चार युवकों को हिरासत में ले लिया।

ये भी पढ़ें- यूपी में कानून का राज लागू होगा, पुलिस भी जनता के साथ दोस्त जैसा रवैया अपनाए - योगी आदित्यनाथ

इसके बाद भी ट्रेनी आईपीएस रवीना त्यागी की टीम ने शहर के अन्य इलाकों में भी छापेमारी की। इस दौरान उनकी टीम ने शहर के कई हिस्से में कार्रवाई करते हुए कुछ युवकों को हिरासत में लिया। वहीं किला पुल के नीचे एक छात्रा से छेड़छाड़ कर रहे युवक को दबोचा। पूछताछ के बाद उस युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। 

Todays Beets: