Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

MP : भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का विधायक बेटा आकाश गिरफ्तार , बैट से की थी निगम अधिकारियों की पिटाई

अंग्वाल संवाददाता
MP : भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का विधायक बेटा आकाश गिरफ्तार , बैट से की थी निगम अधिकारियों की पिटाई

इंदौर । भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के इंदौर से विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय को निगम अधिकारियों से मारपीट के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । आकाश ने बुधार सुबह इंदौर में जर्जर घरों को टीम के साथ गिराने आए निगम अधिकारियों की बैट से पिटाई की थी , जिसके चलते राज्य की सियासत में भारी हंगामा खड़ा हो गया है । इस मामले में आकाश समेत 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है । इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 294, 323 506, 147, 148 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है । वहीं इस पूरे मामले पर आकाश विजयवर्गीय का कहना है कि उन्हें अपने किए पर कोई अफसोस नहीं है । आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है, हम इस तरह भ्रष्टाचार और गुंडई को खत्म करेंगे । उन्होंने कहा कि अब हम  'आवेदन, निवेदन और फिर दना दन' के तहत कार्रवाई करेंगे।

इंदौर से भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय की गुंडागर्दी , जर्जर मकान गिराने आए निगम अफसरों को बैट से पीटा

बता दें कि बुधवार सुबह आकाश विजयवर्गीय का मारपीट करते हुए एक वीडियो सामने वायरल हुआ , जिसमें वह क्रिकेट के बैट से निगम अधिकारी को पीटते दिखाई दिए । ये अधिकारी इंदौर नगर निगम के थे , जो जर्जर मकानों को तोड़ने के लिए अपनी टीम के साथ आए थे । इसकी जानकारी मिलने पर भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय इन अफसरों पर गुस्सा हो गए । आकाश अपने साथ क्रिकेट बैट लेकर अधिकारियों पर हमला करने पहुंच गए । इस दौरान न केवल अफसरों के साथ गाली गलौज किया गया बल्कि विधायक ने उन्हें बैट से पीटा भी ।

 

हालांकि आकाश विजयवर्गीय का इस मामले पर कहना है कि निगम अधिकारी ने जर्जर घरों में रहने वाली महिलाओं को घसीटकर घरों से बाहर निकाला था ।  महिला पुलिस को उनके साथ होना चाहिए था , जब मैं वहां पहुंचा तो लोग गुस्से में थे और अधिकारी को भगा रहे थे ।  मैं अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने जा रहा हूं ।

वहीं कमलनथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान को नहीं मानती है । बंगाल में इनके पिता भी इसी तरह की हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं, अब यहां पर बेटा भी ऐसा कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा के एक नेता का बेटा गोली चला रहा है, दूसरा खुद विधायक ही अधिकारियों को मार रहा है ।

 

 

Todays Beets: