Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

PM MODI बोले - कमियां पीछे छोड़ 21वीं सदी का बिहार आगे बढ़ चला , घर बैठे शहरों जैसी सुविधाएं 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
PM MODI बोले - कमियां पीछे छोड़ 21वीं सदी का बिहार आगे बढ़ चला , घर बैठे शहरों जैसी सुविधाएं 

 

नई दिल्ली । बिहार विधानसभा चुनावों से पहले केंद्र की मोदी सरकार राज्य के लिए ताबड़तोड़ विकास संबंधी परियोजनाओं का ऐलान और उद्घाटन कर रही है । इसी क्रम में सोमवार को पीएम मोदी ने बिहार में कनेक्टिविटी को बढ़ाने वाली 9 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया । पीएम मोदी ने इस दौरान कहा - सरकार की नई परियोजनाओं से अब देश के गांवों में इंटरनेट उपयोग करने वालों की संख्या शहरों से ज्यादा हो जाएगी । हालांकि कुछ साल पहले तक ये बातें सोचना तक मुश्किल था ।  किसान, गांव के युवा, महिलाएं आसानी से इंटरनेट का इस्तेमाल करेंगे इस पर भी लोग सवाल उठाते थे, लेकिन अब सारी स्थितियां बदल गई है । उन्होंने कहा - 21वीं सदी का बिहार अब इन सब पुराने कमियों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहा है ।    

विदित हो कि पीएम मोदी ने सोमवार को बिहार के लिए फाइबर केबल नेटवर्क तथा राजमार्गों से जुड़ी 9 परियोजनाओं के शिलान्यास किया । इस दौरान उन्होंने उन्होंने कहा , 'इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ने के साथ-साथ अब ये भी जरूरी है कि देश के गांवों में अच्छी क्वालिटी, तेज रफ्तार वाला इंटरनेट भी हो ।  सरकार के प्रयासों की वजह से देश की करीब डेढ़ लाख पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर पहले ही पहुंच चुका है । 

 

उन्होंने कहा कि - पिछले 6 सालों में देशभर में 3 लाख कॉमन सर्विस सेंटर भी ऑनलाइन जोड़े गए हैं । अब गांव को शहरों की ही तरह हर सुविधाएं घर बैठे मिलेंगी । हालांकि इसके लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर को हम तैयार करने में जुटे हैं ।  इतिहास साक्षी है, दुनियाभर में उसी देश ने सबसे तेज तरक्की की है जिसने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर पर गंभीरता से निवेश किया है । 

ये भी पढ़े - ''हंगामेबाज'' सांसदों के खिलाफ एक्शन , संजय -डेरेन - करीम समेत 8 सासंद पूरे सत्र के लिए सस्पेंड 

इस दौरान उन्होंने पूर्व की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भारत में दशकों तक ऐसी स्थिति रही है , जब विकास से संबंधित प्रोजेक्ट पर ध्यान ही नहीं दिया जाता था । बिहार तो इसका भुक्तभोगी रहा है । 

अपने भाषण में और क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी ... 

-  परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी बोले - यह अटल जी की सरकार थी जिसने सबसे पहले इंफ्रास्ट्रक्चर को राजनीति का, विकास की योजनाओं का प्रमुख आधार बनाया । नीतिश जी उन्हीं की सरकार के रेल मंत्री थे । उन्हें इसका और ज्यादा अनुभव है। 


विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा में भी पास हुए कृषि बिल , संसद में नारेबाजी , माइक तोड़ा - रूल बुक फाड़ी

 

- वह बोले - बिहार की कनेक्टिविटी में सबसे बड़ी बाधा बड़ी नदियों के चलते रही हैं ।  रोड और कनेक्टिविटी से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को विस्तार देने के इन प्रयासों का बिहार को भी भरपूर लाभ हो रहा है । 

- उन्होंने कहा - पूर्वी भारत पर मेरा विशेष ध्यान है । पूर्वी और पश्चिमी बिहार को जोड़ने के लिए पांच प्रोजेक्ट हैं । 

- इसी क्रम में उत्तरी भारत को दक्षिणी भारत से जोड़ने के लिए छह प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है ।  

- दो पुल गंगा जी पर और एक पुल कोसी नदी पर बनने वाला है, इनके बनने पर गंगा जी और कोसी नदी पर फोरलेन पुलों की क्षमता और बढ़ जाएगी । 

-पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की लाइफ लाइन के रूप में मशहूर महात्मा गांधी सेतु का हाल भी हम सबने देखा है । आज वह नए रंग रूप में सेवाएं दे रहा है लेकिन बढ़ती आबादी और भविष्य की जरूरतों को देखते हुए महात्मा गांधी सेतु के समांतर चार लेन का नया पुल बनाया जा रहा है। 

श्रद्धा कपूर - सारा अली खान और रकुलप्रीत को NCB भेजेगा समन , जल्द होगी पूछताछ

Todays Beets: