Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सोनभद्र में प्रियंका गांधी LIVE - नरसंहार की पीड़ितों महिलाओं से मिलकर भावुक हुईं , कई कांग्रेसी नेताओं को एयरपोर्ट पर रोका

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सोनभद्र में प्रियंका गांधी LIVE - नरसंहार की पीड़ितों महिलाओं से मिलकर भावुक हुईं , कई कांग्रेसी नेताओं को एयरपोर्ट पर रोका

सोनभद्र । उत्तर प्रदेश के सोनभ्रद में नरसंहार के बाद जारी सियायी हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है । कांग्रेस महाचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार से वहां पीड़ित परिवारों से मिलने की जीद पर अड़ी थीं। ऐसे में शनिवार सुबह खुद पीड़ित परिवारों के 15 लोग प्रियंका से मिलने के लिए आ गए लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन ने उन्हें प्रियंका गांधी से मिलने नहीं दिया । पीड़ित परिवार की मात्र दो महिलाएं ही प्रियंका से मिल सकीं। इस सब हंगामे के बीच प्रियंका स्थानीय प्रशासन की रुख से आहत होकर दोबारा चुनार गेस्ट हाउस में धरने पर बैठ गईं। हालांकि दो महिलाओं से मुलाकात के दौरान उन्हें भावुक होते भी देखा गया । इस दौरान प्रियंका ने कहा कि राज्य सरकार को आखिर ऐसा क्या डर है कि पीड़ित परिवारों के जो लोग मुझसे मिलने आ रहे हैं, उन्हें रोका जा रहा है । इस सब के बाद कुछ अन्य लोगों को भी प्रियंका से मिलने दिया गया।

NIA की तमिलनाडु में फिर से बड़ी कार्रवाई , आतंकी वारदातों की साजिश रचने में 16 लोग गिरफ्तार

इस सब के बीच प्रियंका गांंधी के धरने में शामिल होने के लिए सोनभद्र पहुंच रहे कांग्रेसी नेता जितिन प्रसाद , आरपीएन सिंह को सोनभद्र में धारा 144 लगी होने के चलते बीच में ही रोक दिया गया है।  इसी क्रम में दीपेंद्र हुड्डा और राजबब्बर को भी वाराणसी में रोक लिया गया है। 

बता दें कि सोनभद्र नरसंहार पर सियासी संग्राम बढ़ता जा रहा है । नरसंहार पीड़ितों से मिलने जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को शुक्रवार दोपहर पुलिस ने मिर्जापुर में ही रोक दिया था, जिसके बाद पुलिस उन्हें अपने साथ चुनार गेस्ट हाउस ले गई, जहां प्रियंका दोबारा से धरने पर बैठ गईं थीं। इस सब के बाद वह जिद पर अड़ गईं थीं कि उन्हें पीड़ित परिवारों से मिलना ही है । 

LIVE - धरने पर बैठी प्रियंका गांधी को जबरन चुनार हेस्ट हाउस ले गई पुलिस , सौनभद्र हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने की जिद पर हैं अड़ी


इस सब से बीच शुक्रवार सुबह , जब प्रियंका गांधी को पता चला कि पीड़ित परिवारों के कुछ लोग उनसे मिलने आए हैं लेकिन उन्हे मिलने नहीं दिया जा रहा है, दो प्रियंका गांधी एक बार फिर से चुनार गेस्ट हाउस में धरने पर बैठ गईं । दबाव में आकर प्रशासन ने पीड़ित परिवारों की दो महिलाओं को प्रियंका से मिलने की अनुमति दी । 

प्रियंका ने इस दौरान कहा कि मेरे से मिलने आए 15 लोगों को मुझसे मिलने नहीं दिया जा रहा है । मैं जिन लोगों से मिलने के लिए यहां आई थी , दुखद है कि प्रशासन के रुख के चलते इन लोगों को मुझसे मिलने के लिए आना पड़ा है । अब मैं इन लोगों से गेस्ट हाउस के बाहर मिलने जा रही हूं तो मुझे फिर से रोका जा रहा है । इस दौरान कांग्रेसी नेताओँ ने वहीं नारेबाजी शुरू कर दी । 

सोनभद्र नरसंहार में 32 ट्रैक्टरों में भरकर आए थे 300 हमलावर , CM योगी बोले - कांग्रेस के समय में पड़ी घटना की नींव

इससे पहले शुक्रवार रात भर प्रियंका को मनाने का दौर जारी रहा । प्रियंका ने इस दौरान कहा कि वह सिर्फ पीड़ित परिजनों से मिलना चाहती हैं, उनके साथ मुलाकात भले ही वाराणसी में ही क्यों ने करवा दी जाए ।  

Todays Beets: