Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बागपत - दाढ़ी नहीं कटवाने पर सब इंस्पेक्टर निलंबित , एसपी बोले - लगातार चेतावनियों के बावजूद नियम तोड़ा 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बागपत - दाढ़ी नहीं कटवाने पर सब इंस्पेक्टर निलंबित , एसपी बोले - लगातार चेतावनियों के बावजूद नियम तोड़ा 

बागपत । उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात एक सब इंस्पेक्टर को बिना अनुमति के दाढ़ी रखने और लगातार चेतावनी देने के बावजूद अपनी दाढ़ी नहीं कटवाने के कारण निलंबित कर दिया गया है । सब इंस्पेक्टर का नाम इंतेसार अली है , जिन्हें अब पुलिस लाइन में भेज दिया गया है। मामला यूपी के बागपत जिले का है , जहां संबंधित अफसरों ने सब इंस्पेक्टर को दाढ़ी बढ़ाने के लिए नियमावली अनुसार दाढ़ी बढ़ाने की अनुमति लेने के लिए कहा गया था , लेकिन बार बार टोके जाने के बावजूद सब इंस्पेक्टर ने अफसरों की अनसुनी की और दाढ़ी को बढ़ाना जारी रखा , जिसके चलते अब उनपर कार्रवाई हुई है। 

बता दें कि यूपी के बागपत जिले में तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस के सब-इंस्पेक्टर इंतेसार अली को बिना अनुमति के दाढ़ी रखने पर निलंबित किया गया है। एसपी बागपत ने विभाग की अनुमति के बगैर दाढ़ी रखने पर निलंबित कर दिया है । 

बागपत एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि इंतेसार अली विभाग की अनुमति के बिना दाढ़ी रख रहे थे । उन्हें कई बार दाढ़ी कटवाने की हिदायत दी गई , जिसे उन्होंने लगातार खारिज कर दिया। ऐसी स्थिति में उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है । 

हरियाणा के झज्जर में सरेआम हथियारबंद बदमाशों ने बैंक लूटा , पूरी घटना कैमरे में हुई कैद


एसपी अभिषेक सिंह ने कहा कि पुलिस मैनुअल के मुताबिक सिर्फ सिखों को दाढ़ी रखने की अनुमति है । नियमावली के अनुसार , अन्य सभी पुलिसकर्मियों को क्लीन शेव रहना होता है। अगर कोई पुलिसकर्मी दाढ़ी रखना चाहता है, तो उसे उसकी अनुमति लेनी होगी । इंतेसार अली बिना अनुमति के अपनी दाढ़ी बढ़ा रहे थे और विभागीय नियमावली का उल्लंघन कर रहे थे, जिसके चलते उनके खिलाफ कार्रवाई हुई । 

बिहार की जनता के लिए भाजपा के 11 संकल्प , जानें कोरोना के निशुल्क टीकाकरण के साथ क्या किए वादे 

हालांकि सब इंस्पेक्टर अली का अब कहना है कि वह पिछले तीन सालों से बागपत में तैनात है । उसने दाढ़ी रखने की अनुमित मांगी थी , लेकिन विभाग की ओर से कोई जवाब ही नहीं आया। अब निलंबित कर दिया गया है। 

Todays Beets: