Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लोग साधुओं को भीख नहीं देते मेरी पार्टी और पीएम ने मुझे यूपी सौंप दिया - योगी आदित्यनाथ

अंग्वाल न्यूज डेस्क
लोग साधुओं को भीख नहीं देते मेरी पार्टी और पीएम ने मुझे यूपी सौंप दिया - योगी आदित्यनाथ

लखनऊ । यूपी के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उत्तर प्रदेश योग महोत्सव में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा यूं तो देश में लोग किसी साधु को भीख तक नहीं देते लेकिन यह मेरा सौभाग्य है कि प्रदेश की जनता, मेरी पार्टी और हमारे पीएम नरेंद्रे मोदी ने मुझे पूरा यूपी सौंप दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने यूपी की बसों में घूमकर यहां की सभी बीमारियों को जाना है। ऐसे में हम प्रदेश की इन बीमारियों को दूर करने के लिए बड़े कदम उठाने से हिचकिचाएंगे नहीं। 

ये भी पढ़ें -मोदी की राह पर योगी, अफसरों को देना होगा 100 दिन का प्लान और हर हफ्ते पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन

शुरूआत योग महोत्सव से करना मेरा सौभाग्य

योगी ने अपना संबोधन करते हुए योग महोत्सव के आयोजकों का आभार प्रकट किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री के रूप में अपने पहले की कार्यक्रम की शिरकत और वो भी योग महोत्सव में शिरकत, यह मेरा सौभाग्य है। 

ये भी पढ़ें -योगीराज’ में शिक्षक जींस और टीशर्ट पहनकर नहीं आ सकेंगे स्कूल, छात्राओं से छेड़छाड भी नहीं हों...

लंगोट में भी निकलूंगा तो लोग कहेंगे....

यूपी चुनावों में बेहतर परिणाम आने के बाद अमित शाह ने कहा कि कल मुझे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेनी है। उस समय मेरे पास सिर्फ एक जोड़ी ही कपड़े थे। मैं हिचकिचा रहा था लेकिन सोचा कि लोग कहेंगे यूपी की अराजकता और अव्यवस्था के चलते दूर हट रहा हूं। फिर मैंने निर्णय लिया कि कल ही शपथ ग्रहण होगा। मेरा क्या है मैं एक लंगोट में भी सड़कों पर निकलूंगा तो लोग करेंगे कि यह तो उनका पहनावा है। 


ये भी पढ़ें - यूपी में कानून का राज लागू होगा, पुलिस भी जनता के साथ दोस्त जैसा रवैया अपनाए - योगी आदित्यनाथ

सकारात्मक सोच से काम कर रहा हूं

उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार आने के साथ ही देश में सकारात्मक सोच बढ़ रही है। यूपी में भी इसका परिणाम देखने को मिला है। मेरी सरकार भी सकारात्मक सोच के साथ काम करेगी। प्रधानमंत्री जी ने मुझे यूपी की जिम्मेदारी सौंपी है लेकिन हमारे सामने जो चुनौतियां है और आने वाले समय में खड़ी दिख रही है। हम उनका सकारात्मक विचार धारा से साथ सामना करेंगे। 

यूपी की बीमारी और इलाज दोनों पता

इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने यूपी के शहरों में बसों में बैठकर घूमा हूं। मुझे इस राज्य की हर बीमारी के बारे में बड़े अच्छे से पता है। इतना ही नहीं मुझे इन बीमारियों के इलाज के बारे में भी अच्छे से पता है। ऐसी सूरत में हम राज्य के विकास के लिए और यहां अराजकता को दूर करने के लिए कड़े कदम भी उठाएंगे।  

ये भी पढ़ें -योगी को ट्वीट में गुंडा कहने पर फंस गए फराह खान के पति शिरीष, हो सकती है गिरफ्तारी

Todays Beets: