Sunday, May 12, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में आने वाले पर्यटक जरा ध्यान दें....न गंदगी फैलाएं, न लेकर जाए पॉलीथिन, नहीं तो पड़ेगा भारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में आने वाले पर्यटक जरा ध्यान दें....न गंदगी फैलाएं, न लेकर जाए पॉलीथिन, नहीं तो पड़ेगा भारी

नई दिल्ली/ देहरादून । अगर इन गर्मियों में उत्तराखंड के किसी पर्यटन स्थल या धार्मिक स्थल पर जा रहें है तो जरा ध्यान दें। इस बात का विशेष ख्याल रखें कि वहां किसी प्रकार की गंदगी न फैलाएं। खासकर पॉलिथीन के बैग को लेकर तो कुछ ज्यादा ही सजग रहें। अगर किसी धार्मिक स्थल पर जा रहे हैं तो जो भी खाने पीने के रैपर लेकर जा रहे हैं आते वक्त उन्हें साथ ही लाएं। इस बात की जांच होगी कि कहीं आपने वह प्लास्टिक के रैपर रास्ते में ही तो नहीं फेंक दिए हैं।

ये भी पढ़ें- पर्वतीय क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में अब दिखेगा शिक्षकों का टोटा, कोर्ट के आदेश के बाद हजारों.

असल में नैनीताल हाईकोर्ट ने उत्तराखंड में पॉलीथिन पर प्रतंबिध लगाया हुआ है। दुकानदारों को भी आदेश है कि वह किसी प्रकार की पॉलीथिन को अपनी दुकानों में नहीं रखेंगे। इसी कड़ी में शुक्रवार को हल्द्वानी में नगर निगम की टीम ने बस और रेलवे स्टेशन की पास की दुकानों पर छापेमारी कर वहां से पॉलीथिन बरामद की। इतना ही नहीं कोर्ट के आदेश के बावजूद पॉलीथिन रखने के जुर्म में शंकर स्वीट्स पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इसके अलावा कुछ दुकानदारों पर पांच-पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया है। 

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड में शराबबंदी के फैसले पर लगाई रोक, हाईकोर्ट ने तीन जिलों में दिए थ...

इससे इतर 3 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए स्थानीय प्रशासन ने साफ निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने साथ किसी प्रकार की कोई पॉलीथिन नहीं ले जा सकेंगे। अगर वो रैपर में बंद खाने-पीने की चीजें साथ लेकर जा रहे हैं तो उन्हें आते समय उन रैपरों को वापस लाना होगा, ऐसा नहीं करने पर इन लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा।


ये भी पढ़ें- पौड़ी का सरकारी स्कूल बना शिक्षा की मिसाल, स्वच्छता के लिए मिला सम्मान

अमूमन देखा जाता है कि पर्यटक अपने साथ कई तरह का सामान लेकर आते हैं और वापसी के दौरान कई प्रकार का कूड़ा-कचड़ा वहीं फेंककर चल देते हैं। लेकिन इस बार उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों के लिए इस तरह की हरकतें भारी पड़ सकती है। कई जिलों का प्रशासन ऐसे लोगों को लेकर काफी सख्त हो गया है। अगर लोग उत्तराखंड घूमने के दौरान वहां गंदगी फैलाते हैं तो उनपर कार्रवाई भी संभव है। 

ये भी पढ़ें- 

उत्तराखंड के क्रिकेट स्टेडियम को मिल सकती है बीसीसीआई की मान्यता, हो सकता है अंतरराष्ट्रीय मै...

Todays Beets: