Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

फेसबुक ने अपने फीचर में किया बड़ा बदलाव, एक साथ कई लोगों को भेज सकेंगे पैसे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
फेसबुक ने अपने फीचर में किया बड़ा बदलाव, एक साथ कई लोगों को भेज सकेंगे पैसे

नई दिल्ली।  फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले नौजवानों के लिए अच्छी खबर है। फेसबुक ने अपने मैसेंजर एप में बदलाव किया है। इस नए बदलाव के बाद यूजर अब एक साथ कई लोगों को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले फेसबुक मैसेंजर के जरिए पैसे भेजने का विकल्प तो था लेकिन ग्रुप पेमेंट का विकल्प नहीं था। फिलहाल यह सुविधा भारत में नहीं है लेकिन जल्द ही इसकी यहां शुरू होने की उम्मीद है। 

एक साथ कई लोगों को भेज सकेंगे पैसे

गौरतलब है कि फेसबुक मैसेंजर के नए अपडेट में चैट के दौरान पेमेंट रिक्वेस्ट का विकल्प मिलेगा जहां से आप मनचाही रकम किसी को भी भेज सकते हैं और पैसे के लिए रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं। आप ग्रुप के सभी मेंबर से भी पैसे के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। उसके बाद सभी यूजर्स आपको पैसे भेजेंगे और आपको टोटल अमाउंट मिल जाएगा। पेमेंट भेजते आप कुछ नोट लिखना चाहें तो वो भी आप लिख सकते हैं। 

ये भी पढ़ें - राज्य में अवैध तरके से चला रहे बूचड़खाना मालिकों पर सरकार सख्त, लगाया जाएगा जुर्माना


खाने का बिल भी भर सकते हैं

इस नए फीचर की जानकारी देते हुए फेसबुक ने कहा कि मैसेंजर से पेमेंट करना बेहद ही सुरक्षित और सरल है। आप चाहें तो इसके जरिए रेस्त्रां का बिल भी शेयर कर सकते हैं। या फिर पार्टी के लिए पैसे इकट्ठे कर सकते हैं।

जल्द ही भारत में होगा लाॅन्च

हालांकि फेसबुक मैसेंजर की यह सुविधा फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है लेकिन जल्द ही इसे यहां लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि हाल में रिपोर्ट आई थी कि व्हाट्सएप भी डिजिटल पेमेंट सर्विस लाने वाला है। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि व्हाट्सएप अगले 6 महीनों के अंदर व्हाट्सएप पर पेमेंट सर्विस शुरू हो सकती है। अगर ये सुविधाएं भारत में भी शुरू होती हैं तो उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी। 

Todays Beets: