नई दिल्ली । पिछले दिनों भारतीय मूल के दो गे कपल की शादी की खबरें और उनकी फोटो खासी चर्चा में रहीं । दोनों ने अमेरिका में न्यूजर्सी में विधिवत हिंदू रितिरिवाज के साथ श्रीस्वामीनारायण मंदिर में शादी की थी । इस सब के बाद इन दिनों सुर्खियों में हैं एक हिन्दुस्तानी और एक पाकिस्तानी युवतियां जो समान सेक्स कपल हैं। इन दोनों युवतियों ने हाल में एक फोटो शूट करवाया था, जिसकी फोटो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं। इनमें से एक लड़की अंजली चकरा , भारतीय है, तो दूसरी सुंदस मलिक पाकिस्तान की।
बता दें कि ट्रेडिशनल आउटफिट्स और जूलरी पहने ये शूट न्यूयॉर्क में हुआ. फोटोग्राफर ने इस शूट को नाम दिया है "A New York Love Story"इस शूट को अभी तक करीब 80 हजार से ज्यादा लोगों ने रिट्विट और 45 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है । इन फोटोज़ की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है । फोटोग्राफर सारोवर अहमद ने एक और पोस्ट कर इस कपल को विश किया। वहीं, अंजली ने भी इन फोटो को शेयर करते हुए सुंदस के बारे में लिखा - हैपी एनिवर्सरी उस लड़की को जिसने मुझे प्यार करना सिखाया ।

हालांकि हाल के दिनों में यह दूसरा मौका है जब समान सेक्स कपल के फोटो और वीडियो वायरल हुए हों । पिछले दिनों अमित शाह (Amit Shah) और आदित्य मदिराजू (Aditya Madiraju) ने अमेरिका (America) के न्यू जर्सी (New Jersey) के श्री स्वामीनारायण मंदिर में शादी रचाई । न्यू जर्सी के रहने वाले अमित शाहर आत्मा परफॉर्मिंग आर्ट्स डांस कंपनी के मालिक हैं तो वहीं आदित्य मदिराजू रिस्क मैनेजमेंट कंपनी में काम करते हैं. दोनों की मुलाकात 3 साल पहले 2016 में हुई थी । इसके बाद दोनों एक दूसरे को चाहने लगे थे । पिछले दिनों इन्होंने अपने परिवार वालों को अपनी चाहत के बारे में बताया, जिसे परिजनों ने भी सकारात्मक रूप से लिया और दोनों की शादी करवा दी ।