नई दिल्ली । इन दिनों फेसबुक पर एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है। इसमें कई लोगों को फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग की ओर से फर्जी संदेश मिल रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि 0फेसबुक का सर्वर ओवरलोड हो रहा है। इससे फेसबुक , इंस्टा और मैसेंजर में दिक्कतें आ रही हैं। ऐसे में लोगों से कहा जा रहा है कि वह इस संदेश को 18 लोगों को भेजें , ऐसा नहीं करने पर उनका फेसबुक अकाउंट बंद कर दिया जाएगा, इतना ही नहीं दोबारा अकाउंट खुलवाने के लिए आपको भुगतान करना होगा। लेकिन बता दें कि यह एक फर्जी संदेश है। फेसबुक की ओर से भी इसके संबंध में कोई संदेश जारी नहीं किया गया है।

बता दें कि फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें लिखा हुआ है - नमस्ते, मैं मार्क हूँ, फेसबुक के निदेशक , सभी को नमस्कार’स ऐसा लगता है कि सभी चेतावनियां असली हैं। फेसबुक का उपयोग करके पैसे खर्च होंगे यदि आप इस लाइन को अपनी सूची में अलग-अलग भेजते हैं, तोआपका आइकल नीला हो जाएगा और यह आपके लिए निशुल्क होगा। दि आप मुझ पर विश्वास नहीं करते हैं तो कल 6 बजे फेसबुक बंद हो जाएगा, और इसे खोलने के लिए आपको भुगतान करन पड़ेगा।