Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सोशल मीडिया का कमाल, झाड़ूवाली का फोटो हुआ वायरल, बनी एक सफल माॅडल 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सोशल मीडिया का कमाल, झाड़ूवाली का फोटो हुआ वायरल, बनी एक सफल माॅडल 

अगर कोई मामूली आदमी की कोई लाॅटरी लग जाए तो रातोंरात मशहूर हो जाता है लेकिन आज यह काम सोशल मीडिया कर रहा है। हमारे सामने कई ऐसे उदाहरण हैं जिसे सोशल मीडिया ने फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया। फिर चाहे वो पाकिस्तान का चाय वाला हो, नेपाल की तरकारी वाली या फिर सिंगापुर हवाई अड्डे का सुरक्षा गार्ड। आज इसी कड़ी में हम और लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं। जी हां, वो भी मामूली झाड़ू लगाने वाली लड़की रीटा माटोज की।

फोटो हुआ वायरल

यह कहानी है ब्राजील की सड़कों पर झाड़ू लगाने वाली लड़की रीटा माटोज की। महज 25 साल की रीटा माटोज ने तो सपने मंे भी कभी नहीं सोचा था कि वह अचानक इतनी मशहूर हो जाएगी कि उसे माॅडलिंग के आॅफर मिलने लगेंगे। लेकिन यह सच है। ब्राजील की सड़कों पर झाड़ू लगाने वाली इस लड़की की फोटो किसी ने खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और वह फोटो कुछ ही देर में वायरल हो जाता है। इतना ही नहीं हजारों लोगों ने उसकी फोटो को लाइक भी किया। 

सड़कों और नालियों की सफाई


आपको बता दें कि रीटा हर रोज सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर उठती है और साउथ अमेरिका की सड़कांें को साफ करती है, वहां की बंद नालियों की सफाई करती है। इस बीच किसी ने उसकी फोटो क्लिक कर इंटरनेट पर डाल दिया। इंटरनेट पर फोटो वायरल होने पर उनका कहना है कि पहले मुझे ऐसा लगा कि लोग मेरा मजाक उड़ा रहे हैं, लेकिन उनके द्वारा जो कमेंट मिले उससे मुझे एक हौंसला मिला। 

झाड़ू वाली बनी माॅडल

हालांकि शुरुआत में रीटा को ये सब एक सपने की तरह लग रहा था क्योंकि उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि एक झाड़ू लगाने वाली इतनी मशहूर हो सकती है। हालांकि, दोस्तों और नजदीकियों के समझाने के बाद उन्हें अपनी काबिलियत पर यकीन हुआ। इतना ही नहीं कुछ ही समय बाद उन्हें मॉडलिंग के ऑफर भी मिलने शुरू हो गए। आज रीटा एक सफल मॉडल के रूप में एक अलग पहचान बना चुकी है।   

Todays Beets: