Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

साल के अंत तक रिलायंस जिओ बाजार में कर सकता है एक और धमाका, शुरू करेगा नई सर्विस

अंग्वाल न्यूज डेस्क
साल के अंत तक रिलायंस जिओ बाजार में कर सकता है एक और धमाका, शुरू करेगा नई सर्विस

नई दिल्ली। रिलायंस जिओ टेलीकाॅम बाजार में जल्द ही एक और धमाका कर सकता है। जी हां, रिलायंस जिओ फाइबर ब्राॅडबैंड में ‘फाइबर टू द होम’(एफटीटीएच) सर्विस की शुरुआत करने वाली है। इसकी शुरुआती कीमत 500 रुपए होगी जिसमें 100 जीबी डाटा दिया जाएगा। अभी इस सर्विस का फ्री ट्रायल चल रहा है। फिलहाल कुछ शहरों में ही ट्रायल किया जा रहा है। खबरों के अनुसार जून के बाद कंपनी इस सेवा को और बढ़ा सकती है। 

रिलायंस जिओ का आॅफर

गौरतलब है कि एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जिओ दिवाली तक होम ब्राॅडबैंड सेवा शुरू कर सकता है। इस सेवा में कंपनी में 500 रुपये प्रति महीने में 100 जीबी डाटा का ऑफर ला सकती है। जियो का मकसद साल के अंत तक करीब 100 शहरों में इस सर्विस को शुरू करना है। 

यह है विशेषज्ञों की राय 

टेलीकाॅम विशेषज्ञों का मानना है कि जियो के ब्रॉडबैंड की यह नई योजना बाजार में एक नई हलचल पैदा कर सकती हैं। ऐनालिसिस मेसन के पार्टनर और इंडिया और साउथ एशिया के हेड रोहन धमीजा ने कहा, ‘निश्चित तौर पर यह खलबली मचाने वाला होगा। जियो की FTTH ऑफरिंग से बाकी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा ऊंची कपैसिटी मिलेगी। इस सुविधा से रिलायंस ब्राॅडबैंड के क्षेत्र में भी मोबाइल की तरह धमाल मचा देगी।


इन शहरों में चल रहा है ट्रायल 

आपको बता दें कि JIOFIBER का ट्रायल मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, जामनगर, सूरत और बड़ोदरा में चल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपनी होम ब्रॉडबैंड सर्विस को देश के कई और शहरों में जल्द ही शुरू करेगी।

यह हो सकता है खास 

खबरों की मानें तो इस प्रीव्यू ऑफर में ग्राहकों को 3 महीने तक 100 एमबीपीएस स्पीड के साथ 100 जीबी 4जी इंटरेनट डाटा दिया जाएगा। वहीं, 100 जीबी डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 1 एमबीपीएस रह जाएगी। वहीं, इसके लिए ग्राहकों को कुछ रिफंडेबल राशि जमा करनी होगी, हालांकि 90 दिनों तक यह सुविधा मुफ्त होगी। जबकि, कनेक्शन लेने पर इंस्टॉलेशन चार्ज के रूप में ग्राहकों से 4,500 रुपए लिए जाएंगे जो कि कनेक्शन कटवाने पर वापस कर दिए जाएंगे। 

Todays Beets: