Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

'ग्लोबल वार्मिंग' पर ट्वीट कर वीरू 'हिट विकेट' , यूजर बोले- अपने स्कूल में अच्छा टीचर रखना, आपकी तरह जो बात न करता हो

दीपक गौड़

नई दिल्ली । अमूमन राजनीतिक और सामजिक मुद्दों पर सोशल मीडिया में अपना पक्ष थोड़े चुटीले अंजाद में रखने वाले मुल्तान के सुल्तान वीरेंद्र सहवाग को ग्लोबल वार्मिंग पर उनके एक ट्वीट ने हिट विकेट कर दिया है। असल में शुक्रवार को वीरू ने ग्लोबल वार्मिंग यानी जलवायु परिवर्तन को लेकर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- ग्लोबल वार्मिंग हो रहा होगा अमेरिका में, ट्रैफिक और जाम से भारत के प्रदूषण पर क्या फर्क पड़ता है! वास्तिवक मुद्दों पर ध्यान दें! सहवाग का यह ट्वीट करना था कि कुछ पर्यावरणविद् और कई यूजर्स ने वीरू पर निशाना साधना शुरू कर दिया। हालांकि बाद में वीरू ने एक ओर ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लोगों की जागरूकता के लिए खुशी जताई। 

असल में शुक्रवार सुबह खबरें आईं कि ग्लोबल वार्मिंग की लड़ाई में अमेरिका ने भारत-चीन का साथ छोड़ दिया है। इसको लेकर देशभर के कई नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की निंदा भी की। सोशल मीडिया पर यह मुद्दा काफी मुखर होकर उठाया जा रहा था। इस बीच वीरू ने भी अपने चुटीलें अंदाज में इस मुद्दे पर एक ट्वीट किया। शायद उन्होंने सोचा नहीं होगा कि लोग इस तरह उनपर बरस पड़ेंगे। 

वीरू के ट्वीट पर यूं तो कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी, लेकिन उन्हें एक तरह से झाड़ लगाई देश की प्रमुख संस्था सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट की सुनीता नारायण ने। उन्होंने सहवाग के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, पता है वास्तविक मुद्दों से उनका क्या मतलब है? क्या उन्हें नहीं पता  कि ट्रैफिक, प्रदूषण, ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन, जलवायु परिवर्तन। लेकिन उनके लिए शायद ये अहम नहीं है।

वहीं एक यूजर ने लिखा कि आप जो कह रहे हैं अच्छा होगा अपने तक ही रखें। वहीं एक यूजन प्रियंका ने लिखा कि ग्लोबल वार्मिंग हमारी धरती का सबसे बड़ा मुद्दा। आप अपने स्कूल में कुछ बढ़े लिखे साइंस के टीचरों को भर्ती करें। 

पढ़ें इस ट्वीट को भी...

बाद में अपने ट्वीट पर जमकर प्रतिक्रियाएं पाने के बाद वीरू ने यह ट्वीट किया

 

Todays Beets: