Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जीएसटी : आज से एक देश, एक टैक्स, आधी रात को घंटा बजाकर राष्ट्रपति ने किया जीएसटी का आगाज

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जीएसटी : आज से एक देश, एक टैक्स, आधी रात को घंटा बजाकर राष्ट्रपति ने किया जीएसटी का आगाज

नई दिल्ली।

पूरा देश जिसका बेसब्री से इंतजार कर रहा था, वह वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) आखिरकार शुक्रवार रात 12 बजकर 1 मिनट पर लागू हो गया। जीएसटी के लागू होते ही केंद्र एवं राज्य के 17 टैक्स और 23 सेस समाप्त हो गए। जम्मू-कश्मीर को छोड़कर पूरे देश में एक टैक्स आज से शुरू हो गया है और इसके साथ ही भारत जीएसटी लागू करने वाला दुनिया का 166वां देश बन गया है।

ये भी पढ़ें- आज आधी रात को जीएसटी के लिए लगेगी संसद, बिग बी, लता मंगेशकर समेत कई दिग्गज रहेंगे मौजूद

शुक्रवार की रात ठीक 12 बजे संसद के केंद्रीय कक्ष में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घंटा बजाकर जीएसटी लागू कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस महत्वपूर्ण आर्थिक सुधार की तुलना आजादी से की। उन्होंने कहा कि यह देश के आर्थिक एकीकरण में महत्वपूर्ण उपलब्धि है। वहीं राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताया और कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि एक दिन जीएसटी लागू होगा। उन्होंने कहा कि यह कराधान के क्षेत्र में एक नया युग है।

ये भी पढ़ें- पान की दुकान हो या होटल, MRP से ज्यादा पर कोई सामान नहीं बेच पाएंगे, न ही प्रोडक्ट पर प्रिंट ...

बता दें कि जीएसटी से देश की 2,000 अरब की अर्थव्यवस्था और 1.3 अरब लोग सभी एक साथ जुड़ जाएंगे और पूरा देश एक साझा बाजार बन जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया को पूरा करने में 17 साल का समय लगा।

ये भी पढ़ें- योगी के मंत्री से पूछा- क्या है जीएसटी तो लगे बगले झांकने, सीएम ने लगाया था व्यापारियों को सम...


जीएसटी यानी गुड एंड सिंपल टैक्स : मोदी

पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि अब भारत में लेह से लेकर लक्षद्वीप तक और गंगानगर से ईटानगर तक एक ही टैक्स होगा। उन्होंने जीएसटी को गुड एंड  सिंपल टैक्स करार दिया। उन्होंने कहा कि जीएसटी काउंसिल ने इसके लिए 18 बैठकें कीं और यह संयोग है कि गीता के भी 18 अध्याय हैं। जिस तरह सरदार पटेल ने आजादी के बाद 545 रियासतों को मिलाकर भारत का एकीकरण किया था, उसी तरह जीएसटी  भी पूरे देश को एक सूत्र में बांधेगा। हालांकि उन्होंने कहा कि इससे शुरुआत में थोड़ी दिक्कर आ सकती है, लेकिन इससे सभी वर्गों को लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें- जीएसटी के तहत व्यापारी वर्ग रखें इन खास बातों का ध्यान, इनवॉयस बनाने में छोटी सी गलती पड़ सकत...

कांग्रेस सहित  कई दलों ने किया बहिष्कार

कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने जीएसटी लागू करने के विशेष सत्र का बहिष्कार किया। लेकिन इस मौके पर सपा, जदयू, जद-एस, राकांपा, टीआरएस, अन्नाद्रमुक, बीजद के सांसद शामिल हुए। कार्यक्रम में उद्योगपति रतन टाटा, मेगास्टार अमिताभ बच्चन, स्वर कोकिला लता मंगेशकर सहित कई हस्तियां मौजूद थीं। इस समारो हमें मंच पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा मौजूद रहे।

 

Todays Beets: