Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - कांग्रेसी घोषणापत्र पर भाजपा का हल्लाबोल , कहा - टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ खड़ी कांग्रेस चाहती है देशद्रोह कानून खत्म करना

अंग्वाल संवाददाता
LIVE - कांग्रेसी घोषणापत्र पर भाजपा का हल्लाबोल , कहा - टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ खड़ी कांग्रेस चाहती है देशद्रोह कानून खत्म करना

नई दिल्ली । लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी किया। इसपर भाजपा नेता और वित्तमंत्री अरूण जेटली ने पलटवार करते हुए कांग्रेस की घोषणाओं को देश की एकता के लिए खतरा करार दिया। अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सीआरपीसी में बदलाव की घोषणा की है। इतना ही नहीं कांग्रेस ने देशद्रोह  कानून को हटाने की बात कही है और जो पार्टी ऐसी बात करती है उसको एक भी वोट मिलने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वादे खतरनाक हैं, कुछ वादे को बहुत की खतरनाक है। असल में कांग्रेस टुकड़े टुकड़े गैंग के समर्थक हैं। कांग्रेस के घोषणा पत्र में कहा गया कि जो वो वादे करते हैं उसे निभाते हैं। इस घोषणा पत्र में ऐसी बातें हैं जो देश को तोड़ने वाली हैं और देश की एकता के खिलाफ हैं । कांग्रेस ने ऐसे वादे किए हैं जो लागू हो ही नहीं सकते ।

वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर तंज कसते हुए कहा- कांग्रेस अधय्क्ष राहुल गांधी देश के बताएं कि वह देश के सुरक्षा बलों को बल देना चाहते हैं या उनसे शक्ति छीनना चाहते हैं।

LIVE - कांग्रेस ने जारी किया अपना 'जन आवाज' घोषणापत्र , राहुल गांधी ने देश के 5 अहम मुद्दों को उठाया

अरुण जेटली ने कांग्रेस के घोषनापत्र पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि देश में अशांति वाले इलाकों में आर्मड फोर्स स्पेशल पावर एक्ट (AFSPA ) लागू है, लेकिन कांग्रेस इसे हटाने की वकालत कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का आज का नेतृत्व जिहादियों और माओवादियों के चंगुल में है। वो घोषणा पत्र में कह रहे हैं कि आईपीसी से सेक्शन 124-A हटा दिया जाएगा, देशद्रोह करना अब अपराध नहीं है। जो पार्टी ऐसी घोषणा करती है, वो एक भी वोट की हकदार नहीं है ।   

 

वित्तमंत्री ने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार की जम्मू कश्मीर को लेकर जो ऐतिहासिक भूल थी, जिसे देश माफ नहीं कर सकता, उस एजेंडा को ये आगे बढ़ा रहे हैं। असल में कांग्रेस उन लोगों के साथ खड़ी दिखाई दे रही है जो देश के खिलाफ हैं। कांग्रेस जम्मू कश्मीर में खतरनाक एजेंडा बढ़ाने का काम कर रही है । क्या कांग्रेस के लिए देशद्रोह अपराध नहीं है जो उसे हटाने की बातें कर रही है।


मोदी जी को खुली चुनौती देता हूं- हिम्मत है तो विदेश नीति , भ्रष्टाचार और राष्ट्रीय सुरक्षा पर मुझसे बहस करें - राहुल गांधी

 

उन्होंने कहा कि जीएसटी के मुद्दे पर राहुल गांधी टीम को बात समझ नहीं आ रही। भारत में एक जीएसटी लगाने पर अड़े हैं। शायद वो सिंगापुर गए होंगे, जहां गरीबी रेखा के नीचे के लोग हैं, जहां हर चीज पर 7 फीसदी जीएसटी है। अब राहुल गांधी नासमझी में जो वादे कर रही है उसका कोई महत्व नहीं है। क्या चप्पल और एसी पर एक ही जीएसटी लगेगा । असल में राहुल गांधी जो बोल रहे हैं उसे पढ़ना भी चाहिए।

 

Todays Beets: