Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मोदी जी को खुली चुनौती देता हूं- हिम्मत है तो विदेश नीति , भ्रष्टाचार और राष्ट्रीय सुरक्षा पर मुझसे बहस करें - राहुल गांधी

अंग्वाल संवाददाता
मोदी जी को खुली चुनौती देता हूं- हिम्मत है तो विदेश नीति , भ्रष्टाचार और राष्ट्रीय सुरक्षा पर मुझसे बहस करें - राहुल गांधी

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को पार्टी का घोषणा पत्र जारी करने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हिन्दुओं के साथ खड़े नहीं होने के आरोप लगाए हैं, इस पर राहुल गांधी ने कहा कि हम सब हिंदू हैं, लेकिन इस समय देश को जरूरत है तो रोजगार की लेकिन पीएम मोदी इस मुद्दे को लेकर छिप रहे हैं। उन्होंने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप लोग मुझसे तो यह सवाल पूछते हो लेकिन उनसे नहीं । उन्होंने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वह भारत की विदेश नीति को लेकर , देश में भ्रष्टाचार को लेकर या राष्ट्रीय सुरक्षा पर ही, अगर वो हिम्मत रखते हैं तो मेरे साथ इन मुद्दों पर बहस करें।

किसान-रोजगार पर ही केंद्रित रहे

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अपनी पूरी बातों को किसानों और रोजगार के इर्द गिर्द ही रखा। उन्होंने कहा कि सरकारी पदों पर हम सत्ता में आने के बाद से ही शुरू कर देंगे। साथ ही ऐलान किया कि अगर कोई युवा कारोबार करना चाहता है तो उसे हमारी सरकार काफी सुधिवाएं देगी । हालांकि हिन्दुस्तव के मुद्दे पर वह बचते दिखे। वहीं उन्होंने कहा कि किसानों के लिए देश में अलग से बजट रखा जाएगा , जैसे रेलवे के लिए रखा जाता है।

LIVE - कांग्रेस ने जारी किया अपना 'जन आवाज' घोषणापत्र , राहुल गांधी ने देश के 5 अहम मुद्दों को उठाया

कारोबार के लिए नहीं लेनी होगी अनुमति

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि अगर देश का युवा कारोबार करना चाहता है तो उसे तीन साल तक किसी प्रकार की अनुमति की इजाजत लेने की जरूरत नहीं होगा। अब देश के युवाओँ को काम करने के लिए ऑफिसों के धक्के खाने की जरूरत नहीं होगी ।


 

पुंछ में पाकिस्तानी सेना ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन , जवाबी कार्रवाई में पाक के तीन जवान ढेर

पीएम मोदी ही थे निशाने पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोलते हुए उन्होंने अपने कई सवालों को उनकी ओर मोड़ दिया । उन्होंने कहा कि हम सत्ता में आए तो हम भारत की जीडीपी का 6 फीसदी बजट शिक्षा पर खर्च करेंगे, जिसे मोदी सरकार ने घटा दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने किसानों के कर्ज को लेकर मोदी सरकार के बयानों को आड़े हाथों लेते हुए घोषणा कर डाली कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो बैंक का कर्ज नहीं चुका पाने वाले किसानों पर आपराधिक मामले दर्ज नहीं होंगे ।

Loksabha Election 2019 - राहुल गांधी को अमेठी में स्मृति ईरानी तो वायनाड से यह दिग्गज देंगे चुनौती

बीमा - उपचार पर साधा निशाना

इस दौरान गरीबों के लिए बीमा पॉलिसी और उन्हें अच्छे अस्पतालों में उपचार कराने संबंधी सवालों पर फिर से राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला । उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कुछ उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए देश में बीमा पॉलिसी चलाई है, जिसका पैसा कुछ लोगों की जेब में जा रहा है, जबकि गरीबों को लाभ नहीं हो रहा। हम देश के गरीबों का इलाज अच्छे और उच्च स्तरीय अस्पतालों में करवाएंगे ।

Todays Beets: