Monday, May 6, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मतदान वाले दिन पेट्रोल पंप देंगे खास छूट , अंगुली पर लगी स्याही दिखाओ प्रति लीटर 50 पैसे की छूट पाओ

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मतदान वाले दिन पेट्रोल पंप देंगे खास छूट , अंगुली पर लगी स्याही दिखाओ प्रति लीटर 50 पैसे की छूट पाओ

नई दिल्ली । इस बार के लोकसभा चुनावों में वोट डालने वाले मतदाताओं को कुछ खास मिलने जा रहा है । जी हां अगर आप लोकसभा चुनावों में अपने मत का उपयोग करते हैं तो आप अपने निकट के किसी भी पेट्रोल पंप पर जाकर अपने वाहन में पेट्रोल-डीजल भराकर उसमें 50 पैसे प्रतिलीटर की छूट पा सकते हैं। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने की इस मुहिम के पीछे हाथ है ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का । पेट्रोल की कीमतों पर छूट पाने के लिए आपको सिर्फ इतना करना होगा कि मतदान करने के बाद अपने हाथ की अंगुली पर चुनाव आयोग द्वारा लगाई जान स्याही को पेट्रोल पंप कर्मियों को दिखाना होगा । एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि वह पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने वाले लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे । साथ ही पेट्रोल पंप पर मौजूद स्टाफ लोगों को इससे संबंधित सामाग्री भी बांटेगा ।

नई पार्टी में जाने की खबरें अफवाह , मेरी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल है, थी और रहेगी - तेजप्रताप यादव

बता दें कि 17वीं लोकसभा के लिए 11 अप्रैल को पहले चरण के तहत मतदान होगा । इस सब के मद्देनजर सियासी दलों के साथ ही चुनाव आयोग और कुछ अन्य संस्थाएं लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने में जुटी है। चुनाव आयोग ने इसके लिए कई कैंपेन भी तैयार किए हैं। इसी क्रम में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (AIPDA) ने भी एक मुहिम शुरू की है। डीलर्स एसोसिएशन ने वोटिंग के दिन मतदान करने पर ईधन की कीमत में छूट देने की घोषणा की है ।

रामपुर रैली में आजम खान ने चुनाव आयोग पर लगाए आरोप , भाजपा नेता बोले तो ठीक - हमारे बोल गलत , EC का यह कैसा न्याय

इकोनॉमिक टाइम्स में प्रकाशित खबर के अनुसार AIPDA के अध्यक्ष अजय बंसल के अनुसार , एक ग्राहक को मतदान वाले दिन अधिकतम 20 लीटर ईंधन पर छूट ले सकता है । एसोसिएशन के देशभर में 58 हजार डीलर्स सदस्य हैं, जिनमें से 90 प्रतिशत डीलर्स के इस अभियान में हिस्सा लेने की उम्मीद है । मतदान के दिन ग्राहकों को दी जाने वाली सब्सिडी का बोझ तेल कंपनियां न उठाकर डीलर्स उठाएंगे ।


LIVE - शत्रुघ्न सिन्हा बुझे मन से कांग्रेस में शामिल , कहा-पार्टी क्यों छोड़ रहा हूं सबको पता है , भाजपा की लोकशाही अब तानाशाही में बदली

ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से कहा गया है कि हमारा उद्देश्य इस बार मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना है । प्रमोट वोटिंग मुहिम के तहत हम मतदान वाले दिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे  अपनी अंगुली में स्याही लगी दिखाने वालों को उनके वाहन में तेल डालने पर 50 पैसे प्रतिलीटर की छूट देने जा रहे हैं।

सुषमा स्वराज की राहुल गांधी को नसीहत , भाषा की मर्यादा रखने की कोशिश करें, आडवाणी जी - हमारे पिता तुल्य

 

Todays Beets: