Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जियो का टैरिफ 1 अप्रैल से, प्राइम मेंबरशिप में 303 रुपए में अनलिमिटेड डेटा, फ्री कॉलिंग व रोमिंग भी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जियो का टैरिफ 1 अप्रैल से, प्राइम मेंबरशिप में 303 रुपए में अनलिमिटेड डेटा, फ्री कॉलिंग व रोमिंग भी

मुंबई: पिछले साल जबर्दस्त तरीके से फ्री में सर्विसेज देकर मोबाइल मार्केट में हंगामा करने वाली रिलायंस जियो ने मंगलवार को फिर अपने यूजर्स के लिए एक बार आकर्षक ऑफर्स पेश किए हैैं। रिलायंस जियो ने सबसे अच्छा ऑफर उन लोगों के लिए पेश किया है, जिन्होंने अब तक जियो की मेंबरशिप ले ली है। यानी जिनके पास जियो का सिम है। यह ऑफर उन लोगों के लिए भी होगा, जो 31 मार्च 2017 तक जियो की मेंबरशिप ले लेंगे। 

1 अप्रैल से आएगा टैरिफ प्लान 

मार्च से प्राइम मेंबरशिप शुरू होगी, जबकि जियो के टैरिफ प्लान 1 अप्रैल से लागू होंगे। जियो के ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ पहुंच गई है। इसी सिलसिले में एक खास कार्यक्रम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो की ग्राहक संख्या 10 करोड़ पार कर जाने के खास मौके पर इन आकर्षक योजनाओं की घोषणा की। 

ये भी पढ़ें -हाफिज सईद को पाकिस्तान के लिए खतरा बताने वाले रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ खुद 'खतरे' में, 'भारतीय भोंपू' करार दिए गए

प्राइम मेंबरशिप: 303 रुपए में अनलिमिटेड डेटा

कंपनी ने जियो प्राइम मेंबरशिप प्लान पेश किया है, जिसके तहत यूजर्स 303 रुपए प्रति महीने में अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा का लाभ ले सकेंगे। यह मेंबरशिप 99 रुपए में मिलेगी और अब तक जियो से जुड़ चुके 10 करोड़ जियो ग्राहकों और 31 मार्च 2017 तक जियो से जुडऩे वाले नए ग्राहकों को ही मिलेगी।

ये भी पढ़ें-सीबीआई के पूर्व निदेशक एपी सिंह भ्रष्टाचार के मामले में फंसे , दर्ज हुई एफआईआर

फ्री वॉयस कॉलिंग और फ्री रोमिंग

मुकेश अंबानी ने जियो पर भरोसा जताने वाले 10 करोड़ ग्राहकों को जियो का सह-संस्थापक बताया। अंबानी ने कहा कि दोस्तो, सीधे शब्दों में कहूं तो आपने हम पर विश्वास किया और इसके लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं। अब हमारा यह कर्तव्य है कि जो कोई जियो के साथ है, उसे आने वाले दिनों में सबसे अधिक फायदा मिले। मुकेश अंबानी ने इसके बाद जियो के ऑफर्स के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जियो देश में सभी नेटवर्क पर अपने ग्राहकों को फ्री वाइस कॉलिंग और फ्री रोमिंग का लाभ देगी। 


ये भी पढ़ें -सुब्रमण्यम स्वामी का कार्ति चिदंबरम के खिलाफ हल्ला बोल

टैरिफ प्लान 20 परसेंट डेटा एक्स्ट्रा

कंपनी 1 अप्रैल से टैरिफ प्लान लागू करेगी। 31 मार्च तक हैप्पी न्यू इयर ऑफर के तहत डेटा फ्री मिलता रहेगा। मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो बाकी कंपनियों के मुकाबले सस्ते और बेहतर प्लान पेश करेगी। हम बाकी नेटवक्र्स के प्लान की बराबरी वाले प्लान भी देंगे और साथ में उनसे 20 फीसदी एक्स्ट्रा डेटा भी देंगे। 

ये भी पढ़ें -मुस्लिम देशों के खिलाफ ट्रंप फिर ले आए बैन वाला नया दस्तावेज, अदालती आदेश और विरोध की नहीं की परवाह

प्राइम मेंबर्स को एक साल का ऑफर

जियो की प्राइम मेंबरशिप लेने वाले ग्राहकों को अगले एक साल तक यानी 31 मार्च 2018 तक जियो के हैपी न्यू इयर अनलिमिटेड प्लान वाले बेनिफिट्स मिलते रहेंगे। उन्हें अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इसके लिए उन्हें हर महीने सिर्फ 303 रुपए चुकाने होंगे।

जियो एप या स्टोर से लें मेंबरशिप

प्राइम मेंबरशिप माई जियो ऐप, वेबसाइट या फिर स्टोर के जरिए ली जा सकती है। यही नहीं, जियो प्राइम मेंबर्स को बीच-बीच में नए ऑफर्स भी मिलते रहेंगे। जियो प्राइम मेंबर्स को 10000 रुपये की सालाना वैल्यू वाली जियो के डिजिटल कॉन्टेंट की मेंबरशिप 31 मार्च 2018 तक फ्री मिलेगी। 

Todays Beets: