Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हाफिज सईद को पाकिस्तान के लिए खतरा बताने वाले रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ खुद 'खतरे' में, 'भारतीय भोंपू' करार दिए गए

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हाफिज सईद को पाकिस्तान के लिए खतरा बताने वाले रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ खुद

लाहौर। पाकिस्तान के आतंकी संगठन जमात-उत-दावा प्रमुख हाफिज सईद को लेकर सनसनीखेज बयान देने वाले पाक के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ अपने ही नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। हाफिज सईद को एंटी टेरेरिस्ट एक्ट की सूची में डाले जाने का समर्थन करते हुए म्यूनिख में ख्वाजा ने कहा था कि सईद पाकिस्तान के लिए गंभीर खतरा है। उनके इस बयान को पाकिस्तान के कुछ कट्टरपंथी नेताओं ने खारिज करते हुए, रक्षामंत्री को भारतीय भोंपू तक करार दे दिया है। 

ये भी पढ़ें-सीबीआई के पूर्व निदेशक एपी सिंह भ्रष्टाचार के मामले में फंसे , दर्ज हुई एफआईआर

बता दें कि म्यूनिख में आयोजित एक रक्षा सम्मेलन में शिकरत करने पहुंचे पाकिस्तान के रक्षा मंत्री से जब मीडिया ने हाफिज सईद पर हुई कार्रवाई की बाबत पूछा तो उनका बयान चौंकाने वाला था। उन्होंने मीडिया से कहा था कि देश हित में पाकिस्तान सरकार ने यह फैसला लिया है। सईद देश के लिए गंभीर खतरा बन गयाहै। अब उनके बयान की पाकिस्तान में काफी आलोचना हो रही है। पाकिस्तानी अखबारों में छपी खबरों के मुताबिक, कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं और धर्मगुरुओं ने आसिफ के बयान को खारिज किया है। 

ये भी पढ़ें -आईपीएल मैच फिक्सिंग में आरोपियों से सौदेबाजी करने वाले ईडी के संयुक्त निदेशक समेत चार गिरफ्तार


बता दें कि जिन लोगों ने रक्षा मंत्री के बयान को खारिज किया है उनमें डिफेंस ऑफ पाकिस्तान काउंसिल के चेयरमैन मौलाना समीउल हक के साथ शाह बुगती, सेनेटर मोहम्मद अली दुर्रानी, मियां महमूद उर रशीद, सरदार लतीफ अहमद खोसा, सेनेटर हाफिज हमदुल्लाह, जमशेद अहमद दश्ती, नूरानी, हाफिज अब्दुल गफूर रोपारी जैसे कई शीर्ष नेता शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें -राजौरी में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ कर रहे एक आतंकी को किया ढेर, तीन वापस पाकिस्तान की ओर भागे

इसके साथ ही पाकिस्तान की सड़कों पर भी कई लोगों को ख्वाजा के बयान के विरोध में उतरते देखा गया। इसी क्रम में जमीयत ए इस्लामी के नेता लियाकत बलूच ने कहा कि रक्षा मंत्री आसिफ अपने जुबान पर काबू रखने में नाकाम हो गए हैं, चाहे वह देश में हों या बाहर।

Todays Beets: