Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सुरक्षा व्यवस्था : हवाई अड्डों की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवान ड्यूटी के दौरान नहीं जा पाएंगे टॉयलेट, मोबाइल फोन रखने पर भी प्रतिबंध

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सुरक्षा व्यवस्था : हवाई अड्डों की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवान ड्यूटी के दौरान नहीं जा पाएंगे टॉयलेट, मोबाइल फोन रखने पर भी प्रतिबंध

नई दिल्ली।

देश के हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था में लगे सीआईएसएफ के जवानों के लिए वहां काम करना थोड़ा मुश्किल होगा। दरअसल, हवाई अड्डों की सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने नये नियम तैयार किए हैं। इन नियमों के अनुसार, हवाई अड्डों के हाई सिक्योरिटी जोन में ड्यूटी कर रहे जवान अब टॉयलेट भी नहीं जा पाएंगे। इतना ही नहीं ड्यूटी के दौरान वे मोबाइल फोन का प्रयोग भी नहीं कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें- आर्मी चाहती अपाचे हेलीकॉप्टर वाली अपनी मिनी एयरफोर्स, चीन व पाक पर शिकंजा कसने के लिए बनाया प्लान

सूत्रों ने बताया कि विभाग ने यह फैसला कुछ जवानों का मादक पदार्थों और सोने की तस्करी के मामलों में कथित तौर पर संलिप्त होने की शिकायत के बाद लिया है। सीआईएसएफ ने देशके 59 हवाई अड्डों पर तैनात अपने जवानों और अधिकारियों को यह दिशा-निर्देश भेज दिए है। इन हवाई अड्डो में से कुछ संवेदनशाील और कुछ अतिसंवेदनशील श्रेणी में आते हैं।

ये भी पढ़ें- भारत में किसी भी अमेरिकी सेंटर पर नहीं ले जाए पाएंगे अब लैपटॉप, टैबलेट और आईपैड, अमेरिकी दूता...


इस नए नियम के बारे में सीआईएसएफ का कहना है कि यह कदम यात्रियों के अनुभवों को सुखद बनायेगा और उन्हें सरल सुरक्षा वातावरण मुहैया कराएगा। सुरक्षा बल के कर्मचारी इस नई प्रणाली के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें- तीन दशक बाद भारत को मिलेगी नई तोप, इस हफ्ते सेना में हो जाएगी शामिल, चीन सीमा पर हो सकती है तैनात

बता दें कि इससे पहले इसी साल एक अप्रैल से दिल्ली और मुंबई सहित देश के सात  हवाई अड्डों पर यात्रियों के हैंडबैग पर मुहर या टैग लगाने का प्रावधान खत्म कर दिया गया है।

 

Todays Beets: