Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

तीन दशक बाद भारत को मिलेगी नई तोप, इस हफ्ते सेना में हो जाएगी शामिल, चीन सीमा पर हो सकती है तैनात

अंग्वाल न्यूज डेस्क
तीन दशक बाद भारत को मिलेगी नई तोप, इस हफ्ते सेना में हो जाएगी शामिल, चीन सीमा पर हो सकती है तैनात

नई दिल्ली।

भारतीय सेना को तीन दशक बाद नई तोपें मिलने वाली हैं। यह तोपें बोफोर्स तोप सौदे के तीन दशक बाद भारतीय सेना में शामिल होंगी। 145 एम 777 तोपें इस हफ्ते के अंत तक सेना में शामिल हो जाएंगी। इससे भारतीय सेना की क्षमता बढ़ जाएगी। ऐसी उम्मीद है कि सेना इन तोपों की तैनाती भारत-चीन सीमा पर कर सकती है। भारत ने यह तोपें अमेरिकी कंपनी बीएई से खरीदी हैं, फिलहाल इस खेप में दो ही तोपें भारत आएंगी।

ये भी पढ़ें - अमेरिका में जेल में भारतीय वैज्ञानिक, छेड़छाड़ का है मामला, परिवार ने लगाया नस्लीय भेदभाव का आरोप

बीएई कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि भारतीय सेना के तोपखाने को आधुनिक बनाने के विल वो अमेरिकी सरकार की लगातार मदद कर रही है। कंपनी ने कहा कि अमेरिका के विदेशों में हथियार सप्लाई करने के लक्ष्य की कड़ी में 145 एम 777 हल्की होवित्जर तोपों को भारतीय सेना को सौंपा जाएगा। इन 145 तोपों में से दो तोपें इसी हफ्ते भारत  पहुंच जाएंगी।  इसके अलावा भारत ने अमेरिका के साथ 155एमएम/39 कैविबर गन को लेकर भी समझौता किया है। इसके तहत बीएई कंपनी करीब 145 गन भारत को सौंपेगी,  जिसमें 25 गन कंपनी सीधे भारत को देगी, बाकी   महेंद्रा कंपनी की मदद से भारत में ही बनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें - कुलभूषण जाधव मामले में आज फैसला सुनाएगा आईसीजे, दोपहर साढ़े तीन बजे आएगा फैसला

बता दें कि पिछले साल 30 नवंबर को भारत ने इन तोपों को खरीदने के लिए अमेरिका से 2900 करोड़ का यह समझौता किया था। 17 नवंबर 2016 को केंद्रीय कैबिनेट से इस समझोते को मंजूरी मिली थी।

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने चलाया बड़ा सर्च ऑपरेशन, तलाशी अभियान के दौरान स्थानीय लोगों ने किया सुरक्षाबलों पर पथराव


बोफोर्स मामले के बाद लग गई थी रोक

भारतीय सेना ने 1980 में बोफोर्स तोप के लिए स्वीडिश कंपनी से समझौता किया था। लेकिन इस समझौते में दलाली के आरोपों के बाद सेना के तोपखाने से जुड़े तमाम सौदों पर एक तरह से रोक लग गई थी। इसके काररण भारतीय सेना का तोपखाना अत्याधुनिक तोपों से महरूम था। भारतीय सेना 2020 तक 169 रेजिमेंट में 3503 तोपों को शामिल करना चाहती है।

 

 

 

 

Todays Beets: