Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सोनिया गांधी का बिहार की जनता के नाम वीडियो संदेश, कहा - अहंकार में डूबी हुई है नीतीश सरकार 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सोनिया गांधी का बिहार की जनता के नाम वीडियो संदेश, कहा - अहंकार में डूबी हुई है नीतीश सरकार 

नई दिल्ली । बिहार विधान सभा चुनावों के मद्देनजर मंगलवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी सियासी समर में अपने बयानों से मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की । सोनिया गाांधी ने इस दौरान बिहार के लोगों के लिए अपना एक वीडियो संदेश जारी किया , जिसमें उन्होंने केंद्र और बिहार की सरकार पर आरोप लगाते हुए इन्हें उखाड़ फैंकने का आह्वान किया । सोनिया गांधी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उनकी सरकार को अहंकार में डूबी सरकार करार दिया । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब विकास के एजेंड़े से हटकर कुछ अलग ही राजनीति कर रही है। बिहार में एनडीए सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है । 

केंद्र - राज्य में बंदी सरकारें

सोनिया गांधी ने अपने वीडियों संदेश में कहा कि दिल्ली और बिहार की सरकारें बंदी सरकारें हैं । ऐसी सरकारों के खिलाफ और एक नए बिहार के निर्माण के लिए बिहार की जनता तैयार है । अब बदलाव की बयार है । बिहार की जनता से मेरी अपील है कि वो महागठबंधन के उम्मीदवारों को वोट दें और नए बिहार का निमार्ण करें । 

सासाराम में तेजस्वी का विवादित बयान , कहा - लालू राज में गरीब राजपूतों के सामने सीना तानकर चलते थे

बिहार की जनता कांग्रेस महागठबंधन के साथ

बिहार चुनावों के पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले बिहार के लोगों के लिए भेजे गए अपने वीडियो संदेश में सोनिया गांधी ने केंद्र और बिहार की सत्तारूढ़ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा -मजदूर आज मजबूर है और किसान परेशान । नौजवान निराश , अर्थव्यवस्था नाज़ुक । दलितों और महादलितों को बेहाली की कगार पर लाकर छोड़ दिया गया है । समाज के पिछड़े वर्ग भी इसी बदहाली के शिकार हैं । ऐसी स्थिति में बिहार की जनता की आवाज कांग्रेस महागठबंधन के साथ है ।

चिराग पासवान का ''अपनों '' से सवाल - मुझे जमूरा कहने वाले बताएं , मेरा मदारी कौन , क्या पीएम मोदी का कर रहे अपमान?

राहुल ने ट्वीट किया मां का संदेश

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी मां और वर्तमान में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के इस संदेश को ट्विटर पर शेयर किया है । उन्होंने इस वीडियो के साथ ट्वीट कर लिखा-  बदलाव की बयार है । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का बिहार की जनता के नाम संदेश आपसे शेयर कर रहा हूं।  नए बिहार के लिए एकजुट होकर महागठबंधन को जिताने का समय आ गया है। 

Bihar Election 2020 - नीतीश कुमार को पटखनी देने के लिए चिराग पासवान का नया दांव , परेशानी में सुशासन बाबू

महागठबंधन के साथ है कांग्रेस 

बता दें कि पिछले कुछ दिनों तक बिहार में महागठबंधन में अपने लिए सम्मानजनक सीटों की मांग करने वाली कांग्रेस ने अलग से भी चुनाव लड़ने की रणनीति भी बनाई थी , लेकिन बाद में गठबंधन में संतोजनक सीट मिलने पर कांग्रेस इस समय बिहार विधानसभा चुनावों में राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन में शामिल है।  

Todays Beets: