Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यातायात पुलिस अब नहीं करेगी आपके वाहनों की प्रदूषण जांच, प्रमाण पत्र अवैध होने पर घर आएगा चालान

अंग्वाल संवाददाता
यातायात पुलिस अब नहीं करेगी आपके वाहनों की प्रदूषण जांच, प्रमाण पत्र अवैध होने पर घर आएगा चालान

नई दिल्ली । दिल्ली में वाहनों से निकलने वाले धुएं के चलते जहरीली हो चुकी आबोहवा में सुधार लाने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक नई पहल की है। अगर आप अपने वाहन की प्रदूषण जांच नहीं करवाते हैं तो आपकी आफत आने वाली है। ट्रैफिक पुलिस आपके वाहनों की प्रदूषण जांच के लिए कोई भारी भरकम अभियान नहीं चलाने जा रहा, बल्कि प्रदूषण जांच नहीं करवाने वालों के पते पर सीधा चालान भेजेगा। यह चालान 1000 रुपये का होगा। हालांकि चालान भेजने से पहले वाहन मालिक के मोबाइल पर एक एसएमएस भेजकर अलर्ट भेजा जाएगा। जैसे ही किसी वाहन के प्रदूषण जांच प्रमाणपत्र की वैधता खत्म होगी, उसकी जानकारी परिवहन विभाग को उसके सॉफ्टवेयर की मदद से मिल जाएगी। 

ये भी पढ़ें - योगी राज में अवैध शराब के कारोबारियों को 'सजा-ए-मौत', आबकारी एक्ट में कई संशोधन

जानकारी के अनुसार, अब ट्रैफिक पुलिस आने वाले समय में आपके प्रदूषण प्रमाण पत्र की जांच नहीं करेगा, बल्कि वह प्रमाण पत्र के अवैध होने पर आपके घर अपने आप चलाना आ जाएगा। हालांकि इससे पहले आपको इसकी सूचना दी जाएगी। नोटिफिकेशन के बाद भी अगर वाहन मालिक प्रदूषण जांच नहीं करवाता है तो वाहन की RC पर दर्ज पते पर ट्रैफिक पुलिस चालान भेज देगी। 


ये भी पढ़ें - डेरा मुख्यालय में कंकाल कांड का खुलासा, 600 लोगों की मिलेंगी हड्डियां!

हालांकि इससे पहले अभी वाहन मालिकों के मोबाइल नंबर जुटाए जा रहे हैं। परिवहन विभाग ने सभी प्रदूषण जांच केंद्र के मालिकों को वाहन मालिकों के उनके यहां प्रदूषण जांच के लिए आने वाले वाहन मालिकों के नंबर जुटाने के लिए कहा दिया है। प्रदूषण जांच केंद्र के कर्मचारी भी अब अपने यहां आने वाले वाहन मालिकों की पूरी जानकारी के साथ ही उनका मोबाइल नंबर भी मांग रहे हैं। जानकारी के मुताबिक विभाग के पास बड़ी संख्या में गाड़ियों का डाटा उपलब्ध हो गया है। आने वाले समय में प्रदूषण जांच के प्रमाण पत्र की वैधता खत्म होने पर उनके मोबाइल पर संदेश भेजने का काम शुरू हो जाएगा, इसके बावजूद भी प्रदूषण जांच नहीं करवाने पर चालान भेजने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 

ये भी पढ़ें- जो सरकार रोजगार नहीं दे पा रही, वह विजन क्या देगी - राहुल गांधी

Todays Beets: