Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमेरिका के जंगी जहाज ने दक्षिण चीन सागर में घुसकर चीन को दी चुनौती

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अमेरिका के जंगी जहाज ने दक्षिण चीन सागर में घुसकर चीन को दी चुनौती

नई दिल्ली । अमेरिका ने चीन के इलाके में अपना जंगी जहाज लाकर उसे सीधे चुनौती दे डाली है। अब तक बयानों के माध्यम से एक दूसरे को चेतावनी और चुनौती देने वाले दोनों देशों के बीच संबंध बेहद तनावपूर्ण स्थिति में पहुंच गए हैं। इसका कारण है अमेरिका का दक्षिण चीन सागर में चीन को सीधी चुनौती देना। असल में अमेरिका का एक जंगी जहाज चीन सागर में चीन के एक विवादित आर्टिफिशियल आयलैंड में करीब 20 किलोमीटर अंदर तक घुस आया है। उत्तर कोरिया के लिए चीन से मदद मांगने वाला अमेरिका अब चीन को भड़काने वाली गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। ऐसी स्थिति में दोनों देशों की ओर से कभी भी कोई बड़ी गतिविधि हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि इस स्थिति से निपटने के लिए चीन ने भी पूरी रणनीति बनाई हुई है।

ये भी पढ़ें- देश का सबसे बड़ा पुल बनकर तैयार, पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन

अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की ट्रंप सरकार ने चीन को सीधे चुनौती देते हुए अपना एक जंगी जहाज दक्षिण चीन सागर में स्थित चीन के एक अप्राकृतिक आइलैंड के भीतर तक घुसा दिया है। चीन इस आइलैंड पर अपना दावा करता है। हालांकि फिलीपींस, वियतनाम और ताइवान भी इस आइलैंड पर अपना दावा करते रहे हैं। इस सब के बीच अमेरिका ने इस क्षेत्र में नेविगेशन की आजादी पर जोर दिया है। 

ये भी पढ़ें- अत्याचार की काल कोठरी से निकलकर भारत लौटी उज्मा, सुषमा स्वराज ने किया स्वागत


हालांकि अमेरिकी प्रशासन का यह कदम एक लिहाज से समझ नहीं आ रहा है। अमेरिका एक तरफ तो उत्तर कोरिया के  मुद्दे पर चीन से मदद मांगता है और दूसरी तरह चीन के घर में अपना जंगी जहाज घुसाकर उसे ही चुनौती दे रहा है। हालिया तस्वीर को देखें तो अमेरिका उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों पर रोक लगाना चाहता है, लेकिन इसके लिए अपना जंगी जहाज दक्षिण चीन सागर में लाने से चीन भी भड़क सकता है। 

ये भी पढ़ें- नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने दिया इस्तीफा, नेपाली कांग्रेस से होगा अगला प्रधानमंत्री

बता दें कि अमेरिका का इस इलाके में अपना जंगी जहाज लाने का फैसला अंतरराष्ट्रीय कोर्ट के उस फैसले के अनुसार कोई अपराध  नहीं है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने चीन के दक्षिण चीन सागर पर अपनी संप्रभुता का दावा करने संबंधी चीन के दावे को खारिज कर दिया था। हालांकि चीन ने अंतरराष्ट्रीय कोर्ट के इस फैसले को मानने से इनकार करते हुए चीन सागर पर अपना अधिकार होने की बातों को फिर से कहा था। 

ये भी पढ़ें- सियाचीन के आकाश में पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने भरी उड़ान, वायुसेना अध्यक्ष ने किया था स्कर्...

Todays Beets: