Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अरुण जेटली बोले- सरकार के बस में नहीं सस्ती दरों पर पेट्रोल-डीजल देना,  तेल सस्ता दिया तो विदेशों से लेना पड़ेगा कर्ज

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अरुण जेटली बोले- सरकार के बस में नहीं सस्ती दरों पर पेट्रोल-डीजल देना,  तेल सस्ता दिया तो विदेशों से लेना पड़ेगा कर्ज

नई दिल्ली । देश में पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों को लेकर जहां केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष समेत देश की जनता के निशाने पर है, वहीं सरकार के मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार के बस में पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती करना नहीं है। एक लेख में अरुण जेटली ने लिखा है कि मौजूदा वैश्विक हालात में अगर हम पेट्रोल-डीजल के दाम कम करके लोगों को राहत पहुंचाने का फैसला लेंगे तो सरकार की आफत आ जाएगी। हमारे सामने पूर्व की मनमोहन सरकार जैसे हालात आ जाएंगे, जहां विकास कार्यों के लिए सरकार को विदेश से कर्ज लेना पड़ेगा। उन्होंने साफ किया कि पिछले कुछ समय में केंद्र सरकार के राजस्व और जीडीपी में सुधार हुआ है। 

तेल की कमाई से देश को लाभ

तबीयत खराब होने के चलते फिलहाल अवकाश पर चल रहे वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अपने लेख के जरिए कहा कि हमारी सरकार में राजस्व और जीडीपी में जो वृद्धि हुई है, उसका श्रेय काफी हद तक पेट्रोल-डीजल पर टैक्स से हुई कमाई के चलते भी है। जहां सरकार को तेल की कमाई से लाभ हुआ है वहीं मोदी सरकार के लिए गए फैसलों के चलते अब इनकम टैक्स और जीएसटी ने भी राजस्व को लाभ हुआ है। 

जम्मू-कश्मीर में बड़ी कार्रवाई के संकेत, अमित शाह ने NSA डोभाल से की मुलाकात, सरकार के मंत्रियों से 12 बजे बैठक

4 साल में राजस्व में 1.5 फीसदी का इजाफा


उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद से लिए गए फैसलों का असर ये है कि पिछसे चार साल में राजस्व में 1.5 फीसदी की वृद्धि हुई है। हालांकि इस दौरान जेटली ने अभी पेट्रोल-डीजल से राजस्व बढ़ाने की बात मानी लेकिन आगे के लिए  पेट्रोल-डीजल को पीछे छोड़ अन्य चीजों से राजस्व बढ़ाने की है।

कर्नाटक में मंत्री की मौजूदगी में मौलवी ने दिया विवादित बयान, कहा-बकरीद पर देंगे गाय की कुर्बानी

 टैक्स देने में ईमानदारी दिखाने की जरूरत

जेटली ने लिखा कि मौजूदा दौर में अधिकांश सैलरी क्लास के लोग ही इनकम टैक्स अदा करने वालों में हैं, जबकि अन्य लोगों को भी इस मामले में ईमानदारी दिखाने की जरूरत है। उन्होंने अपनी बात में जोड़ा कि ये बात सही है कि भारत में लोग टैक्स अदा करने में ईमानदारी नहीं दिखाते। उन्होंने कहा कि देश को लोगों को देशभक्ति की भावना से अपना टैक्स अदा करना चाहिए। 

1,100 करोड़ रुपये की लागत से अपग्रेट होगा प्रधानमंत्री का विमान, लगेगा मिसाइल से बचने का सिस्टम

Todays Beets: