Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भारत—चीन के बीच हो सकता है युद्ध, बातचीत के जरिए राजनयिक निकालें विवाद का हल : चीनी वि​शेषज्ञ

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भारत—चीन के बीच हो सकता है युद्ध, बातचीत के जरिए राजनयिक निकालें विवाद का हल : चीनी वि​शेषज्ञ

बीजिंग।

भारत और चीन के बीच डोकलाम सीमा को लेकर एक महीने से भी ज्यादा समय से चल रहे तनाव के कारण दोनों देशो के बीच युद्ध हो  सकता है। ऐसी स्थिति में दोनों देशों के राजनयिकों को आपस में बातचीत के रास्ते तलाशने होंगे और बातचीत के जरिए इस विवादित स्थिति को सुलझाने का प्रयास करना चाहिए। यह बातें चीन के एक विशेषज्ञ ने कहीं। उन्होंने कहा कि चीन और भारत दोनों को ही स्थिति को सुलझाने के लिए प्रयास करने चाहिए।

ये भी पढ़ें— भारत पर चीनी मीडिया का प्रहार, कहा अपनी जमीन का एक इंच भी खोना बर्दाश्त नहीं, डोकलाम से सेना ...

चीन के चारहार इंस्टीट्यूट में शोधकर्ता और चाइना वेस्ट नॉर्मल यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर इंडियन स्टडीज के निदेशक लोंग शिंगचुन ने चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में एक लेख लिखा। इस लेख में उन्होंने कहा है कि दोनों देशों के बीच इससे पहले अनावश्यक युद्ध हो चुका है और फिर युद्ध जैसी परिस्थितियां दोनों देशों के लिए खतरनाक हो सकती हैं। अखबार में उन्होंने लिखा कि युद्ध की संभावना असंभव नहीं है। इससे पहले भी गलत समय और गलत जगह अनावश्यक युद्ध हो चुका है। इसलिए, दोनों पक्षों के राजनयिकों का यह सर्वोपरि लक्ष्य होना चाहिए कि युद्ध न  हो। उन्होंने लिखा कि यह कहना गलत है कि चीन इस साल होने वाले चाइना नेशनल कांग्रेस को देखते हुए डोकलाम सीमा गतिरोध का इस्तेमाल कर रहा है।

ये भी पढ़ें— जंग छिड़ने की स्थिति में भारतीय सेना के पास केवल 10 दिन का गोला—बारूद : कैग


लोंग ने चीन में मौजूद भारतीय पत्रकारों और भारत के चीन विशेषज्ञों की भी तनाव के लिए चीन पर आरोप लगाने को गलत ठहराया। उन्होंने लिखा कि चीन युद्ध नहीं चाहता। भारत के कई मीडिया समूह और विशेषज्ञ मौजूदा तनाव के लिए चीन पर आरोप लगाते रहे हैं और कहते रहे हैं कि चीन ने अपनी अंदरूनी समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए सीमा पर तनाव की स्थिति पैदा की है।

ये भी पढ़ें— भारत—चीन विवाद पर नजर रखे है अमेरिका, कहा विवाद सुलझाने सीधे बातचीत करें दोनों देश

बता दें कि भारत, भूटान और चीन की सीमा से लगे डोकलाम में भारत और चीन की सेनाएं महीने भर से अधिक समय से तनातनी की स्थिति में हैं। भारत मामले का समाधान कूटनीतिक स्तर पर चाहता है, लेकिन चीन ने बातचीत के लिए भारत पर सेना वापस बुलाने की शर्त रख दी है।

 

Todays Beets: