Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चीन के लड़ाकू विमानों ने अमेरिकी टोही विमान को आसमान में घेरा, टकराते—टकराते बचे विमान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चीन के लड़ाकू विमानों ने अमेरिकी टोही विमान को आसमान में घेरा, टकराते—टकराते बचे विमान

पेईचिंग।

दक्षिणी व पूर्वी सागर क्षेत्र को लेकर अमेरिका और चीन के बीच तनाव दिनोदिन और गहराता जा रहा है। रविवार को हथियार से लैस चीन के लड़ाकू विमानों ने अमेरिकी नौसेना के एक टोही विमान का काफी दूरी तक पीछा किया और बेहद खतरनाक ढंग से उस विमान के करीब आ गया। चीन के विमान अमेरिकी विमान के इतने करीब आ गए थे कि उनके बीच टक्कर हो सकती थी। जिस समय यह घटना हुई, तब अमेरिका का टोही विमान अंतरराष्ट्रीय हवाई सीमा में था।

ये भी पढ़ें— चीनी सेना ने दी भारत को युद्ध की धमकी, कहा डोकलाम से सेना हटाए भारत

जानकारी के अनुसार, जिस वक्त ये तीनों विमान आसमान में थे तो एक बार तो चीन के जे-10 विमान की अमेरिका के EP-3 विमान से मजह 300 फीट (91 मीटर) की दूरी रह गयी थी, जिस वजह से पायलट को अपना रास्ता बदलना पड़ा। इस घटना के बाद चीन और अमेरिका द्वारा अपने- अपने दावे किए जा रहे हैं। एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया चीनी विमान मिसाइल से लैस थे। अमेरिका रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने सोमवार को यह जानकारी दी। बीते तीन महीनों में ये तीसरा मौका है, जब चीन और अमेरिका के विमानों में इस तरह का टकराव देखने को मिला है। इसी साल 17 और 25 मई को चीनी विमानों ने अमेरिकी विमान को घेरने की कोशिश की थी।


ये भी पढ़ें— भारत—चीन के बीच हो सकता है युद्ध, बातचीत के जरिए राजनयिक निकालें विवाद का हल : चीनी वि​शेषज्ञ

बता दें कि चीन पूर्वी और दक्षिणी चीन सागर क्षेत्र के 90 फीसदी से ज्यादा हिस्से पर अपना एकाधिकार बताता है। उसके कई पड़ोसी देश इस दावे को खारिज करते हैं। इस मुद्दे को लेकर इन सभी देशों के साथ चीन का विवाद भी है। इस मामले को लेकर चीन और अमेरिका में पिछले कुछ समय से काफी तनातनी चल रही है। चीन के दावों को चुनौती देने के लिए अमेरिका अंतरराष्ट्रीय समुद्रीय व हवाई कानूनों के मुताबिक इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बनाए हुए है।

ये भी पढ़ें— भारत पर चीनी मीडिया का प्रहार, कहा अपनी जमीन का एक इंच भी खोना बर्दाश्त नहीं, डोकलाम से सेना ...

 

Todays Beets: