Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ताजमहल के ऐतिहासिक महत्व पर छिड़ी बहस को सीएम योगी ने एक बयान से किया खत्म, जानें क्या कह दिया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ताजमहल के ऐतिहासिक महत्व पर छिड़ी बहस को सीएम योगी ने एक बयान से किया खत्म, जानें क्या कह दिया

लखनऊ। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन दिनों ताजमहल के ऐतिहासिक महत्व पर चल रही बहस का अंत अपने एक बयान से कर दिया है। योगी ने मंगलवार को कहा कि हमारा उद्देश्य उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों का विकास करना है। इस दौरान, संगीत सोम जैसे नेता क्या कहते हैं, उन्हें इससे कोई मतलब नहीं है। उन्होंने संगीत सोम के बयान के बाद ओवैशी और आजम खान के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ओवैशी-आजम के बयानों को गंभीरता से लेने वाले लोगों लिए मुझे अफसोस होता है। कौन क्या कहता है यह महत्वपूर्ण नहीं, जरूरी ये है कि भारतीयों के खून-पसीने से बने हर स्मारक का संरक्षण किया जाए। हमारी सरकार का उद्देश्य यूपी में पर्यटन को बढ़ावा देना है। 

ये भी पढ़ें - कहने के बाद गुलामी की निशानियों को ना मिटाना राजनीतिक नपुंसकता - आजम खां

बता दें कि सियासी बयानबाजी के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 26 अक्टूबर को आगरा जा रहे हैं। इस दौरान वह ताजमहल भी देखने जाएंगे और आगरा में पर्यटन विभाग के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। इससे पहले ताजमहल के ऐतिहासिक महत्व पर छिड़ी बहस को योगी आदित्यनाथ ने विराम लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी का नेता या अन्य नेता, कौन क्या कहता है, यह महत्वपूर्ण नहीं है, जरूरी भारतीयों के खून-पसीने से बने हर एक स्मारक का संरक्षण किया जाए। पर्यटन की दृष्टि से भी स्मारकों का संरक्षण जरूरी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रिवर फ्रंट का विकास किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें - सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, घाटी में बैंक-एटीएम लूटने वाले 3 आतंकी गिरफ्तार


असल में ताजमहल को लेकर योगी सरकार अक्सर सुर्खियों में रही है। हाल में यूपी सरकार ने ताजमहल को यूपी की सांस्कृतिक विरासत लिस्ट में शामिल नहीं किया है, जिसके बाद एक बहस छिड़ गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार की दरभंगा रैली में योगी ने यह तक कह दिया था कि उनके लिए ताजमहल एक इमारत के सिवा और कुछ नहीं है। ऐसे में योगी के ताजमहल को लेकर उनके नजरिये को ध्यान में रखते हुए भाजपा विधायक संगीत सोम ने मुगलों के इतिहास को ही खत्म कर देने की बात कही थी। संगीत सोम ने मुगलों को गद्दार करार दिया था।

ये भी पढ़ें - शिया वक्फ बोर्ड अयोध्या में श्रीराम की प्रतिमा के तरकश में रखने लिए देगा 10 चांदी के तीर

इसके बाद जहां ओवैशी ने कहा कि पीएम लाल किले पर तिरंगा फहराना बंद कर दें, क्योंकि लाल किले को भी गद्दारों ने ही बनाया था। वहीं आजम खां ने ताजमहल को गुलामी की निशाने बताए जाने पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि गुलामी की निशानियों को ना मिटाना राजनीतिक नपुंसकता है। उन्होंने कहा कि देश में मौजूद उन सभी इमारतों को गिरा देना चाहिए जिनसे कल के शासकों की बू आती है। मैंने तो पहले भी कहा कि सिर्फ ताजमहल ही क्यों पार्लियामेंट, राष्ट्रपति भवन, कुतुब मीनार सब को गिरा देना चहिए। 

ये भी पढ़ें - दीपावली से पहले ही दिल्ली-एनसीआर की हवा हो गई है जानलेवा, प्रदूषण का स्तर 6 गुना तक बढ़ा

Todays Beets: