Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सपा ने वाराणसी सीट पर बदला अपना प्रत्याशी , अब पीएम मोदी को चुनौती देगा BSF का ये पूर्व जवान

अंग्वाल संवाददाता
सपा ने वाराणसी सीट पर बदला अपना प्रत्याशी , अब पीएम मोदी को चुनौती देगा BSF का ये पूर्व जवान

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी से समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन ने जिस शालिनी यादव को चुनावी मैदान में उतारा था, अब उनकी जगह सीट से उम्मीदवार को बदल दिया गया है । अब शालिनी यादव की जगह सपा के टिकट पर इस सीट से उम्मीदवार बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव होंगे । ध्यान रहे कि यह वहीं जवान हैं, जो पिछले दिनों अपने वीडियो को लेकर सोशल मीडिया में जमकर सुर्खियों में आए थे । हालांकि सपा की पूर्व प्रत्याशी शालिनी यादव भी कांग्रेस छोड़कर अपने पति के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुईं थी, जिसके बाद उन्हें सपा ने वाराणसी सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था । शालिनी ने कांग्रेस से भी वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांगा था लेकिन कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया तो वो समाजवादी पार्टी में शामिल हो गई थीं।

उमा भारती से गले लगते ही भावुक होकर रोने लगी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर , पुराने बयानों पर दी सफाई

बता दें कि यूपी की सुर्खियों में रही पीएम नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी पर जहां कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने खुद चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर प्रियंका के बजाए पिछली बार पीएम मोदी से साढ़े 3 लाख वोटों से हारे अजय राय हो ही टिकट दे दिया है। इसी क्रम में कांग्रेस से वाराणसी सीट पर टिकट मांगने वाली शालिनी यादव को जब कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया तो उन्होंने समाजवादी पार्टी की साइकिल पर बैठना ज्यादा मुनासिब समझा, जहां सपा ने वाराणसी सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था ।

राहुल गांधी ने हलफनामा देकर 'चौकीदार चोर है' बयान पर जताया खेद , कहा-याचिका जुर्माने के साथ खारिज की जाए


लेकिन अब खबर है कि सपा ने शालिनी यादव की जगह बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव को पीएम मोदी के सामने खड़ा किया है, जो कुछ समय पहले सेना में जवानों को दिए जाने वाले खाने का मुद्दा एक वीडियो के जरिए उठाकर सुर्खियों में आया था । एक वीडियो के माध्यम से की गई इस शिकायत के बाद सेना सहित राजनीतिक गलियारों में कुछ दिन तक हलचल मच गई थी। सेना ने इस मामले की जांच के आदेश दिए और बाद में तेज बहादुर को बीएसएफ से निकाल दिया गया था। लेकिन अब सपा ने उन्हें वाराणसी सीट से पीएम मोदी के सामने उम्मीदवार बनाया है।

LIVE - 'गाली गैंग ' का हिस्सा बने राहुल गांधी, बेबुनियाद और बेहुदा आरापों पर हो कड़ी कार्रवाई - EC में भाजपा की शिकायत

 

Todays Beets: